अजमेर, दिनांक 23 फरवरी
महावीर इंटरनेशनल अजमेर की कार्यकारिणी की एक मीटिंग के पश्चात महावीर इंटरनेशनल अजमेर के मीडिया प्रभारी पी सी जैन (गंगवाल) ने बताया कि अध्यक्ष वीर जिनेश सोगानी की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में डा. यतीन्द्र सिंह को मीडिया सह प्रभारी नियुक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि डा. यतीन्द्र सिंह ने गत दो माह पूर्व ही महावीर इंटरनेशनल की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके साथ ही पुष्कर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में कंप्यूटर के माध्यम से विभिन्न सूचनाओं को संकलित करने तथा संप्रेषण करने में सक्रिय योगदान को देखते हुए कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से इन्हें महावीर इंटरनेशनल अजमेर के मीडिया सह प्रभारी का दायित्व सौंपा है
पी सी जैन (गंगवाल)
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर
9414003852