शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं का योगदान जरूरी – आनंदसिंह

– बालिका शिक्षा जागरूक कार्यक्रम आयोजित
– श्री करणी विद्या मंदिर में हुआ वार्षिकोत्सव
– जेएनवीयू छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष ने की शिरकत
– सम्बोधन में लगे वन्स मोर के नारे
– बालिका शिक्षा को लेकर किया जागरूक
– विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

IMG-20170226-WA0010अजमेरनामा / पोकरण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बालिका शिक्षा जागरूक कार्यक्रम में बदलकर विधार्थियों के अभिभावक महिलाओं व पुरूषों को अतिथियों द्वारा बालिका शिक्षा को लेकर जागरूक करने की अनूठी पहल देखने को मिली । जी हां हम बात कर रहे श्री करणी विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय व केवीएम नोबल एकेडमी में वार्षिकोत्सव व बालिका शिक्षा जागरूक कार्यक्रम की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया व अध्यक्षता जेएनवीयू छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष आनंदसिंह राठौड़ ने की कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रत्येक वर्ष की भांति विद्यालय प्रशासन द्वारा वार्षिकोत्सव व बालिका शिक्षा उत्थान को लेकर विशेष मार्गदर्शकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंचासीन अतिथियों का विद्यालय डायरेक्टर अशोक चारण द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेएनवीयू के छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष आनंदसिंह राठौड़ ने सम्बोधित में महिलाओं को देश की अहम कड़ी बताई,राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी महिला हैं वर्तमान में प्रदेश की कमान संभाल रही है सहित कई अन्य देश का नाम रौशन करने वाली महिलाओं का उदाहरण पेश किए, पंडाल में सामने बैठी भीड़ ने “वन्स मोर आनंदसिंह” के जमकर नारे लगाए और पंडाल में बैठे महिलाओं व पुरूषों को बालिका शिक्षा को लेकर जागरूक करते हुए बालिकाओं को शिक्षा से अधिक जोड़ने की अपील की व शिक्षा के साथ संस्कार को बताया बहुत जरूरी। नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति के साथ विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर अतिथियों का मनमोह लिया और अतिथि ने जमकर नगद पुरस्कार भेंट किए। पालिकाध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया ने सम्बोधन में आशिर्वाद देते हुए “मौज” करों का आशिर्वाद देने पर गुचिया सरकार जिंदाबाद के नारे लगे। अतिथियों ने स्कूल के प्रतिभावान विधार्थियों को पुरस्कार वितरित करके हौंसला अफजाई करवाया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जोधपुर अपेक्स स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियरिंग रामनिवास चौधरी,नगरपालिका उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, भाजपा नेता लखसिंह सनावडा, बीओआई शाखा प्रबंधक चेतना चारण, पार्षद लालसिंह पंवार, भाजपा नेता भूरसिंह सांकड़ा, ज्योति प्रकाश पुरोहित,भाजपा युवा नेता मालमसिंह सनावड़ा सहित कई अन्य ने भी शिरकत की। पंडाल में विधार्थियों के अभिभावकों के साथ – साथ शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का तारीफ ए काबिल मंच संचालन रमणलाल बांधा ने किया और स्कूल डायरेक्टर अशोक चारण ने सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। स्कूल कार्यक्रम को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

गोपालसिंह जोधा

error: Content is protected !!