अजमेर, 27 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सांसद एवं विधायक मद से स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारम्भ करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होते ही उनकी उपयागिता प्रमाण पत्रा समय पर प्रेषित करें। स्वीकृत समस्त कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी हो चुकी है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी कार्य की तकनीकी स्वीकृति पूर्ण तथा सही भरकर भिजवायी जानी चाहिए ताकि समय पर उनकी वित्तीय स्वीकृतियां भी जारी हो सके। कार्यपूर्णता पर उनके फोटोग्राफ सक्षम अधिकारी हस्ताक्षर कर भिजवाएं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक, अग्रणी बैंक अधिकारी एवं रोडवेज में अधिक प्रकरण बकाया होने से उन्हें इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। किशनगढ़ के हवाई अड्डा निर्माण के संबंध में उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग को अलग-अलग कार्यों के लिए दी गई राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्रा भी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मौसमी बीमारियों एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति पर समीक्षा की गई। वहीं श्रम विभाग को बकाया श्रमिक कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आगामी गर्मियों को देखते हुए पेयजल विभाग को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं उप निदेशक आईसीडीएस को विभाग की आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालयों में शिफ्ट करने, नगर निगम उपायुक्त को बाजार में पाॅलिथीन की थैली जप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रात्रि चैपालों के दौरान ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दे। उन्होंने बताया कि जन कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
बैठक में जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि गत् दिवसों में उचित मूल्य दुकानदारों को 86 नयी दुकाने आवंटित की गई है। इसी दौरान अनियमितता पाए जाने पर 88 डीलरों को निलम्बित किया गया है तथा 15 डीलरों के विरूद्ध एफ आई आर भी दर्ज करायी गई है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, एडीए के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।