बाड़मेर 27.02.17
जयपुर में आयोजित हुई 36 कौम की एक बैठक के दौरान श्री विष्वकर्मा मजूदर संघ राजस्थान का गठन किया गया। एवं कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसके प्रदेष अध्यक्ष कुंवर भवानीसिंह तेजमालता, संरक्षक प्रकाष फुलवारिया, सहित 11 पद नियुक्ति किए गए। संघ का उद्देष्य विभिन्न वर्ग के मजदूरों के हितों को लेकर विचार विमर्ष किया गया। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा, अमरसिंह, विक्रमसिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। संघ के गठन पर षिव विधायक मानवेन्द्र सिंह जसोल द्वारा शुभकामनाएं दी गई।
सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित
मो. 9828426161