दुर्घटना में एक महिला की मौत

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 5 मार्च । भेरूजी मुंडली धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जा रही एक महिला की स्पीड ब्रेकर पर मोटर साईकिल से उछल जाने से मृतयु हो गयी । थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने बताया कि जानकी बाई पत्नी रामस्वरूप माली निवासी मांगरोल अपने पति के साथ मोटर साईकिल पर पीछे बैठकर जा रही थी कि रास्ते में स्पीड ब्रेकर पर उछल कर गिर जाने से मोके पर मृतयु हो गयी ।पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुर्पद किया । पुलिस ने दुर्घटना में मामला दर्ज कर लिया ।

उपचार के दौरान हैडकांस्टेबल की मौत
राजभगत हैड कांस्टेबल पिछले 8-10 माह से बीमार चल रहा था । जिसको शनिवार को कोटा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया जहाँ उपचार के दौरान मृतयु हो गयी । सीसवाली पुलिस मृतक पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया । जिसका रविवार को पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया । जानकारी के अनुसार मृतक राजभगत पुलिस थाना सीसवाली में लंबे समय से कांस्टेबल के पद पर तैनात था । और यहां रहते हुए उनका हेडकांस्टेबल के पद पर प्रमोशन हो गया था । वर्तमान समय में बारां पुलिस लाइन में तैनात था । और अपने परिवार के साथ सीसवाली में पुलिस चौकी पर स्थित सरकारी आवास में रहते थे । कल अचानक ज्यादा तबियत खराब होने पर उनको कोटा ले जाया गया । जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी ।

मारपीट का मामला दर्ज
थाना क्षेत्र के पाटुनंदा गांव में दो गुटो में आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया । थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने बताया कि सुरेश पुत्र ब्रजमोहन धाकड़ पाटुनंदा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि महेश, धनराज, केवट ने गली गलोच करते हुए मारपीट कर चोटें पहुंचाई । वही दूसरे पक्ष के नंदकिशोर पुत्र भंवर लाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सुरेश, आशाराम व् उसकी माँ तथा अन्य परिजनों ने लठो से मारपीट कर चोटें पहुंचाई । पुलिस ने दोनों की और से मामला दर्ज कर मेडिकल करवाकर जाँच शुरू की ।

error: Content is protected !!