पेंशनरों के पहचान पत्रा तैयार

अजमेर, 6 मार्च। अजमेर शहर के पेंशनरों के पहचान पत्रा राज्य सरकार के निर्देशानुसार बनवा लिए गए है तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजस्थान पेंशनर समाज में उपलब्ध है। राजस्थान पेंशनर समाज के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने एक अप्रेल 2008 से 30 जून 2013 तक के मध्य सेवानिवृत पेंशनरों (पारिवारिक पेंशनर को छोड़कर) के पहचान पत्रा तैयार करवाए है। जिले के समस्त उप कोष कार्यालय को उनके संबंधित पेंशनरों के परिचय पत्रा उपलब्घ करा दिए गए है तथा अजमेर शहर के पैंशनरों के परिचय पत्रा पेंशनर समाज कलेक्ट्रेट परिसर में उपलब्ध है। संबंधित पेंशनर अपना परिचय पत्रा प्राप्त कर सकते है।

error: Content is protected !!