आज से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पुष्कर का होली महोत्सव

*होली की मस्ती में भीगने के लिए हजारो विदेशी सैलानी पहुंचे पुष्कर , इस बार आयोजको ने की है खास तैयारियां •••*

pushkar newsबीते कुछ सालो से दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुके पुष्कर के होली महोत्सव का आज डांडिया और कालबेलिया डांस के साथ भव्य आगाज होगा । हर साल होली के पांच दिन पहले शुरू होने वाले इस महोत्सव के लिए इस बार आयोजको ने भी ख़ास तैयारियां की है । जिन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

आज रात 8 बजे से स्थानीय बराह घाट चौक पर सैकड़ों स्थानीय युवक ढोल और चंग की थाप पर देर रात तक डांडिया खेलेंगे । इनके साथ दुनिया के अलग अलग हिस्से से खास तौर पर होली के त्यौहार को सेलिब्रेट करने के लिए पुष्कर पहुंचे विदेशी सैलानी भी जमकर डांडिया करेंगे और होली की मस्ती में डूब जायेंगे ।

8 मार्च से 11 मार्च तक जहाँ यह आयोजन रात्रि 12 बजे तक आयोजित होगा तो वही 12 मार्च होली की रात्रि से शुरू होने वाली मस्ती की शुरुआत धुलंडी वाले दिन की दोपहर तक लगातार जारी रहेगी । खास बात यह है कि पूरी दुनिया में अपनी एक खास पहचान स्थापित कर चुके इस होली महोत्सव में शामिल होने के लिए हजारो की तादात में विदेशी सैलानी पुष्कर पहुँच चुके है और लगातार इनके आने का सिलसिला जारी है ।

इस बार होली के महोत्सव को खास बनाने ले लिए आयोजक सुरेन्द्र राजोरिया , चेतन डोल्या , मौसम शर्मा , विनोद ओझा , रविकांत शर्मा , सहित युवाओ की लंबी टीम पिछले कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रही है । इस बार इसको भव्यता प्रदान करने के लिए कुछ विदेशी कलाकारों के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे साथ ही समूचे आयोजन स्थल को भी रंग बिरंगी लाईट से सजाया जा रहा है ।

एक और जहाँ स्थानीय युवक होली की तैयारियां कर रहे है वही दूसरी और पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियो ने भी विदेशी सैलानियो की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए है । इसके लिए जल्द ही पुलिस थाना प्रभारी दुलीचंद शांति समिति की बैठक आयोजित कर स्थानीय लोगो का सहयोग भी लेंगे ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ़ नेशन*
*मो 9828171060

error: Content is protected !!