तुलसी सेवा संस्थान का सतरंगी फाग महोत्सव 11 मार्च को

अजमेर। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी तुलसी सेवा संस्थान, श्री राधाकृष्ण सखा परिवार एवं श्री अग्रवाल सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सतरंगी फाग महोत्सव शनिवार 11 मार्च 2017 को विश्राम स्थली पुष्कर रोड स्थित लालगढ़िया पैलेस में सायं 5 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक मनाया जायेगा। तुलसी सेवा संस्थान के श्री ओमप्रकाष मंगल एवं श्री किषन चंद बंसल ने बताया की इस सतरंगी फाग महोत्सव में राजस्थान की प्रसिद्ध जय ष्याम रंगीला ग्रुप द्वारा चंग एवं ठप पर होली की धमाल एवं भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। तुलसी परिवार के डाॅ. विष्णु चैधरी ने बताया कि उपरोक्त महोत्सव में इत्र, गुलाब जल एवं फूुलों से होली खेली जायेगी एवं कूपन द्वारा प्रसादी की व्यवस्था भी है; सखा परिवार के उमेष गर्ग ने शहर के सभी रसिक भक्त जनों को फाग महोत्सव में आने की अपील की है।
भवदीय
उमेश गर्ग
9829793705

error: Content is protected !!