रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित

badmer newsबाड़मेर। स्थानीय रामचौक स्थित रामस्नेही रामद्वारा के प्रांगण में बुधवार को दोपहर में भक्तों द्वारा होली के अवसर पर संगीतमय फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
रामस्नेही भक्त राजाराम सर्राफ ने बताया कि शहर के शाहपुरा पीठ के रामस्नेही रामद्वारा में बुधवार की दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक भक्तों द्वारा होली के अवसर पर संगीतमय फागोत्सव का कार्यक्रम रामस्नेही संत डॉ. रामस्वरूप शास़्त्री के सानिध्य में आयोजित किया गया । सर्राफ ने बताया कि फागोत्सव कार्यक्रम में रामस्नेही संत डॉ. रामस्वरूप शास्त्री द्वारा आर्शीवाद स्वरूप होली के अवसर पर होली क्यों मनाई जाती है और भक्त प्रहलाद व होली के संबंध में प्रवचन दिये। भक्तों द्वारा होली पर आधारित भगवान कृष्ण राधा के चरित्र पर होली आधारित भजनों की प्रस्तुति दी भजनों के बीच बीच में उपस्थित सभी रामस्नेही भक्तों द्वारा पुष्पों से होली खेली गई। फागोत्सव में रामस्नेही भक्त जसोदा मोदी, मधु सर्राफ, मंजु सर्राफ, अंजु सिंहल, सुमित्रा राव, कोशल्या सर्राफ, पुनिता बंसल, राजु मोदी, अंजु लोहिया, श्यामा सोनी,श्रीराम खत्री, आनन्द गुप्ता, पवन लोहिया, राजाराम सर्राफ, हितेश शर्मा सहित सैकड़ों रामस्नेही भक्त उपस्थित रहें। फागोत्सव में सभी उपस्थित भक्तों ने स्वामी महाप्रभु रामचरण जी तस्वीर की आरती उतारी और सभी को प्रसादी वितरित की गई।

राजाराम सर्राफ

error: Content is protected !!