विधानसभा पर रैली का आयोजन किया जायेगा

badmer newsबाड़मेर 08 मार्च
राजस्थान ग्रामसेवक संघ पंजीकृत जयपुर के निर्देषानुसार 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 9 मार्च से 23 मार्च तक चरणबद्ध तरीके से असहयोग आंदोलन एवं विधानसभा पर विषाल रैली का आयोजन किया जायेगा।
ग्रामसेवक संवर्ग की पांचवे एवं छठे वेतनमान की विसंगति दूर नहीं करने, विगत 4 वर्षो से लगभग 320 सेवानिवृत ग्रामसेवक पदेन सचिवों को पेंषन परिलाभ स्वीकृत नहीं करने, ग्रामसेवक पदेन सचिवों के रिक्त पदों पर भर्ती का परिणाम जारी नहीं करने जैसे संवेदनषील पहलुओं पर बार बार ध्यानाकर्षण ज्ञापन देने एवं द्विपक्षीय वार्ता करने के उपरान्त भी राज्य सरकार सकारात्मक कार्यवाही नहीं करने, पदोैन्नति के अवसर बढाते हुए विकास अधिकारी के पद पर पदौन्नति अवसर उपलब्ध करवाने सहित ग्रामसेवक संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर राज्य जिला एवं ब्लॉक स्तर पर चरणबद्ध तरीके से असहयोग आन्दोलन किया जायेगा। जिसमें 9 मार्च को सम्पूर्ण प्रदेष में पंचायत समिति स्तर पर 1 दिवसीय सांकेतिक धरना एवं मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन, 10 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वचछ भारत मिषन योजना एवं विक्रय विलेख पट्टे जारी करने के अभियान का पूर्ण बहिष्कार, 16 मार्च को विगत चार वर्षो से पेंषन परिलाभ से वंचित सेवानिवृत ग्रामसेवकों के परिवारों के भरण पोषण हेतू जिला मुख्यालय पर सहायता राषि का संग्रहण एवं एक दिवसीय धरना दिया जायेगा, 18 मार्च को बांसवाड़ा जिले में राज्य सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम का पूर्ण बहिष्कार एवं प्रदेष कार्यकारिणी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय बासंवाड़ा पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन, 23 मार्च को प्रदेष के समस्त ग्रामसेवकों द्वारा विधानसभा पर विषाल रैली एवं धरना प्रदर्षन किया जायेगा।

ओमप्रकाष जागिड़
9928383285

error: Content is protected !!