मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न

zzमेनार।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्म दिवस पर क्षेत्र में विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीँ भा.यु.मो. मंडल अध्यक्ष किशन लाल डांगी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर पर मे किया गया। जिसमे युवा साथियो ने पूरे जोश से भाग लिया । इस शिविर मे मण्डल उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा करनपुर ने बताया कि राष्ट्रीय महिला दिवस एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के संजय मेनारिया खरसाण, दीपक खटीक वल्लभनगर, मण्डल महामंत्री शिवजी मीणा, मण्डल सचिव भूरालाल मेनारिया,गोविंद सरगरा वल्लभनगर नरेंद्र मोदी विचार मंच के तहसील अध्यक्ष उमेश जी आमेटा ,युवा मोर्चा ईकाई अध्यक्ष दिनेश गुर्जर बालाथल कालू लाल खटीक नवानिया, लोकेश मेनारिया खरसाण, हरिसिंह जी सोलंकी लूणदा, उमेश पंड्या करनपुर, अनिल शर्मा, दिनेश सेन, धर्मनारायण शर्मा, रूप लाल डांगी, गोविंद डॉगी ,भगत डॉगी महाराजा की खेडी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!