अजमेर| आज दिनांक 08/03/2017 काे प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल की राज्य स्तरीय मीटिंग का इंदिरा गांधी पंचायती राज भवन JLN मार्ग, जयपुर में आयाेजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान सचिन पायलट जी मौजूद थे एवं उन्होंने प्रदेशभर से आई टी सेल मीटिंग में पधारे गए युवाओं का सोशल मीडिया पर अच्छे रूप से कार्य करने की प्रेरणा दी। सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार जी ने उनके कार्य कारिणी को दिशा निर्देश दिए एवं इसी के साथ राष्ट्रीय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आई टी सेल में कार्यरत दिल्ली से आये हुए पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की जन कल्याणकारी नितियाें काे किस तरह आम जनता काे पहुँचाना हैं एवं कांग्रेस पार्टी काे किस प्रकार से सोशल मीडिया पर मजबुत करना हैं, इससे सम्बधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस कार्यक्रम में अजमेर जिले से पधारे गए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी IT सेल के सदस्य श्रीमान अनुपम जी शर्मा, प्रताप यादव जी, मनीष सेन अमित बिदावत, राजेश गुर्जर के.सी जोनवाल, एवं कैलाश जग्रवाल जी मौजूद थे.