अजमेर 09 मार्च। बिगडी कानून व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेसजनो ने मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि जो अधिकारी भ्रष्ट्राचार में लिप्त है उन्हें निलम्बित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। कार्यवाही नहीं की गई तो होगा आन्दोलन।
शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कैलाष झालीवाल, प्रताप यादव, कुलदीप कपूर, विजय नागौरा, शैलेन्द्र अग्रवाल, सुरेष लदड़, दिलीप सामनानी, गोपाल सिंह, हिमायुं खान, महेन्द्र जोधा, राकेष धाबाई, राजेष आनन्द, अब्दूल रषीद व वैभव जैन ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिले में खुले आम जुआ-सट्टा, नषीले पदार्थो की बिक्री व गोलियां चलाकर हत्याऐं की जा रही है। चोरी, चैन स्नेचिंग की घटनाऐं व महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है। उन्होने आरोप लगाया कि जयपुर स्थित सांगानेर जेल में हत्या के आरोपी आनन्दपाल के सहयोगी हरी बानुडा और मुकेष खूड जेल से गायब पाये गये। वह शहर व शहर से बाहर अपराध को अन्जाम दे रहे है जो कि एक बहुत ही बडा संगिन अपराध है। उस पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने जेल अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार की मिली भगत है और राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होने बताया कि इस पर शीघ्र ही कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आन्दोंलात्मक कदम उठाया जायेगा।
(कैलाष झालीवाल)
उपाध्यक्ष
9351718975