
इस बजट में अजमेर को हवाई सेवा से जोड़ने, 17 किमी. केकड़ी बाईपास का निर्माण करवाने, रूपनगढ़ से नरेना तक मेगा हाईवे की सड़क का निर्माण के प्रावधान रखने के साथ सलेमाबाद में श्रीजी महाराज की स्मृति में पैनोरमा निर्माण की ऐतिहासिक घोषणा है। अराईं में उपकोष कार्यालय, देवनारायण आवासीय विद्यालय खुलने, पांच हजार से अधिक के गांवों को वाई फाई से जोड़ने एवं स्मार्ट सिटी योजना में अजमेर को बजट स्वीकृत करने की घोषणा भी महत्वपूर्ण है। इस प्रकार इस बजट से अजमेर का तेजी से सुनियोजित विकास होगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों में उद्यमिता केन्द्र प्रारंभ करने का फैसला आगामी वर्षाें में स्वरोजगार के मार्ग को प्रशस्त करेगा।
नारी शक्ति सम्मान मिलना श्रीमती वसुंधरा राजे का महिलाओं और बालिकाओं के विकास पर जोर देने का प्रमाण
राजस्थान को नारी शक्ति सम्मान पुरस्कार मिलने पर प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल को अजमेर देहात की ओर से हार्दिक बधाई देते हैं। नारी शक्ति सम्मान पुरस्कार यह साबित करता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ महिलाओं के सशक्तीकरण में राजस्थान पहले दर्जे पर है। पिछले दो वर्षाें से कौशल विकास कार्यक्रमों में देश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही सड़क निर्माण में भी राजस्थान एक नम्बर पर है। वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान देश के प्रमुख राज्यों में सम्मिलित होता जा रहा है।
(प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत)
जिलाध्यक्ष, अजमेर देहात