राजस्थान दिवस के समारोह गरिमामय हों – संभागीय आयुक्त

अजमेर, 9 मार्च। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा ने कहा कि राजस्थान दिवस पर होने वाले विभिन्न आयोजन समयबद्ध एवं पूरी गरिमा के साथ आयोजित किए जाए। इसमें प्रत्येक कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ हो।
संभागीय आयुक्त ने गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में आगामी राजस्थान दिवस मनाये जाने के तहत होने वाले विभिन्न आयोजनों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण समारोह है, इन कार्यक्रमों में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखायी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में परम्परागत खेलों का आयोजन किया जाए। यह खेल राजस्थानी संस्कृति एवं राजस्थान की मिट्टी में खेले जाने वाले खेल होने चाहिए। प्रत्येक जिला अपने यहां इन खेलों का आयोजन करें। इसके पश्चात संभाग स्तर पर अजमेर में इनकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि सभी जिले अपने यहां मैराथन दौड़ का आयोजन करेंगे। इसके पश्चात ये दौड़ अजमेर में संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी। संभाग के चारों जिलों में उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियों के निर्देश दिए गए। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी जिलों में राजस्थान दिवस आयोजन की तैयारियों में समन्वय स्थापित करें एवं इसेे अच्छी तरह आयोजित कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम, साईकिल रैली एवं जिला स्तर पर बनायी जाने वाली झांकी के संबंध में भी समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि बनायी जाने वाली झांकी कला एवं संस्कृति पर आधारित हो। श्री मीना ने कहा कि राजस्थान दिवस पर प्रमुख ईमारतों पर रोशनी की जायेगी। अजमेर में संभाग स्तरीय मैराथन दौड़ 25 मार्च को तथा विकास प्रदर्शनी का आयोजन 25 से 30 मार्च तक किया जाने का निश्चय किया गया। 30 मार्च को सायं आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाये। इसी प्रकार देवस्थान विभाग द्वारा पुष्कर में महाआरती एवं दीपदान का आयोजन भी किया जाये।
बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबू सूफियान चैहान, पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी, सूचना एवं जन सम्पर्क उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

उर्स के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी
अजमेर, 09 मार्च। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स मेले के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बाहर से आए हुए जायरीन के लिए दरगाह मेला क्षेत्रा, कायड़ विश्राम स्थली एवं तारागढ़ पर पेयजल वितरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
विभाग के अधीशाषी अभियंता एस.एल.जीनगर ने बताया कि पेयजल वितरण जायरीन के लिए पूर्णतः निःशुल्क किया जाता है तथा पीने के पानी का कोई भी अतिरिक्त शुल्क जायरीन से नहीं लिया जाता है। उन्होंने बताया कि उर्स मेले के दौरान नियमित रूप से मेला क्षेत्रा में सुबह-शाम पेयजल वितरण किया जाएगा तथा जुम्मे के दिन एक अतिरिक्त जलापूर्ति प्रातः 11 बजे की जाएगी। कायड़ विश्राम स्थली पर भी 24 घण्टे पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी तथा तारागढ़ पर दरगाह स्थित झालरे को हर समय पेयजल से भरने की व्यवस्था की जाएगी।

बेरोजगारों को सरकारी योजनाओं में लाभान्वित करें बैंक
जिला स्तरीय बैंक समीक्षा समिति एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
21 दिन से ज्यादा लम्बित नहीं रहेंगे विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त ऋण आवेदन
अजमेर, 09 मार्च। जिले के बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक आज अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बैंकों को विभिन्न योजनाओं के तहत बेरोजगारों को लाभान्वित करने तथा ऋण आवेदनों को 21 दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नाबार्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए तैयार करायी गई पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों, वार्षिक साख योजना तथा मुख्य बैंकिंग आंकड़ों की प्रगति की समीक्षा के लिए आज कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सूफियान, रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के सहायक महाप्रबंधक श्री बी.एल.बैरवा एवं अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें निर्देश प्रदान किए। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के बेरोजगारों को सरकार प्रायोजित कार्यक्रमों का लाभ देने के लिए ऋण से संबंधित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लायी जाए।
बैठक में एनआरएलएम, एनआरएलपी एवं एनयूएलएम योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि बैंक इनके निस्तारण में तेजी लाए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम की विभिन्न योजनाएं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए शुरू की गई है। इनसे संबंधित काम में लापरवाही नहीं की जाए। प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह सृजन रोजगार योजना, प्रधानमंत्राी आवास योजना एवं मुख्यमंत्राी विशेष योग्यजन व अन्य योजनाएं सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं है। इनसे संबंधित आवेदनों को तय समय सीमा में निस्तारित किया जाए।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड व मोबाइल सीडिंग, स्टैण्डअप इण्डिया योजना, बैंकों की वसूली, भामाशाह सहित अन्य योजनाओं पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न बैंकों एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अजमेर व नसीराबाद में 11 से 14 मार्च तक निषेधाज्ञा लागू
वाहन, राहगीर तथा महिलाओं पर रंग, पानी के गुब्बारे फैंकने पर रोक
अजमेर, 09 मार्च। आगामी दिनांे में होली के त्यौहार के मद्देनजर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजमेर व नसीराबाद में 11 से 14 मार्च तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस अवधि के दौरान वाहनों, राहगीरांे तथा महिलाओं पर रंग, पानी के गुब्बारे फैंकने व अस्त्रा-शस्त्रा लेकर चलने पर रोक लगायी गई है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा तथा नसीराबाद उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्वेता कोचर ने निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए हैं।

उर्स की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 09 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर ख्वाजा साहब के 805वें उर्स की समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा को मेला मजिस्ट्रेट तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर श्री अशोक कुमार मीना को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मेला मजिस्ट्रेट तथा सहायक मेला मजिस्ट्रेट का प्रशासनिक मुख्यालय 28 मार्च से 8 अप्रेल तक मोती कटला दरगाह बाजार रहेगा।

युवा पंजीकरण महोत्सव की समीक्षा बैठक 10 मार्च को
अजमेर, 09 मार्च। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में युवा पंजीकरण महोत्सव के दौरान आंवटित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में शुक्रवार 10 मार्च को दोपहर 3 बजे सूचना केन्द्र सभागार में होगा। इसमें विधानसभा क्षेत्रा के समस्त सुपरवाईजर एव ंबीएलओ आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के साथ उपस्थित होंगे।

जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 10 मार्च को
अजमेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार 10 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक ने दी।

नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों के साक्षात्कार 10 मार्च को
अजमेर, 09 मार्च। केन्द्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए युवा स्वयंसेवकों के साक्षात्कार शुक्रवार 10 मार्च को प्रातः 10 बजे से आयोजित होंगे।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री राजेन्द्र सिंह कसाना ने बताया कि केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए 6 मार्च तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनके साक्षात्कार शुक्रवार 10 मार्च को प्रातः 10 बजे तोपदड़ा स्काउट गाईड परिसर स्थित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय में आयोजित होंगे। आॅनलाईन आवेदन करने वाले युवाओं को मूल प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों के साथ स्वयं के खर्चे पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।

जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल दौराई में 10 को
अजमेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल शुक्रवार 10 मार्च को पीसांगन पंचायत समिति की दौराई में रात्रि चैपाल करेंगे। जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के पेेम्पलेट एवं प्रचार सामग्री वितरण के लिए लेकर समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
अजमेर, 09 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। इसमें 45 व्यक्तियों ने अपनी समस्याएं रखी। इनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इन प्रकरणों को तय समयावधि में निस्तारित करके राहत प्रदान करने के लिए कहा गया।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों को माॅनिटरिंग के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। उन्हें निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को अग्रेषित किया जाकर तय समयावधि में निस्तारित किया जाएगा। प्रार्थी को निस्तारण में हुई प्रगति के बारे में एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्य होने के पश्चात एडोप्टर के माध्यम से संतुष्टि प्रमाण पत्रा भी प्राप्त किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी श्री निकया गोहाएन, राजस्थान सम्पर्क प्रभारी श्री जय प्रकाश नारायण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ई-मित्रा सोसायटी बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे जिला ई-मित्रा सोसायटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

विशेष योग्यजन आयुक्त का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 09 मार्च। विशेष योग्यजन आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित शुक्रवार 10 मार्च को सायं 4 बजे विशेष योग्यजनों के लिए आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम खेल स्टेडियम में आयोजित होगी।

error: Content is protected !!