ब्यावर, 9 मार्च। प्राधिकृत अधिकारी, निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति (एसडीएम) ब्यावर पीयूष समारिया द्वारा राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के उपबन्धों के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के सदस्यों निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने की सूचना 9 मार्च को ज़ारी करदी गई है। यह मतदाता सूची कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के कार्यालय अथवा जिला परिषद अजमेर व पंचायत समिति जवाजा के कार्यालय में निरीक्षण के उपलब्ध है। व्यापारी / दलाल की मतदाता सूची का अस्थायी प्रकाशन निर्वाचन प्राधिकारी तथा कृषि उपज मण्डी समिति के कार्यालय एवं व्यापार संघ के कार्यालय में भी निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
अस्थायी मतदाता सूची पर सुझाव व आपत्तियां 14 मार्च से 3 अप्रैल तक आमंत्रित
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति (एसडीएम) ब्यावर श्री समारिया के अनुसार यदि सूचियों में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहें या नाम समावेश किये जाने की आपत्ति हों अथवा किसी प्रविष्ठि की विवरिणयों पर कोई आपत्ति हों तो उसे 14 मार्च से 3 अप्रैल 2017 तक कार्यालय समय में दाखिल किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ऐसा दावा या आपत्ति लिखित में भी की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्रा के आधार पर जिनसे सूचियां में प्रविष्ठि किये जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है, वह साक्ष्या जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक (यदि कोई हों) प्रस्तुत करने का आशय रखता हो। प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति प्राधिकृत अधिकारी, चुनाव कृषि उपजमण्डी समिति (एसडीएम)ब्यावर कर्यालय में प्रस्तुत की जानी चाहिए या डाक द्वारा भेजी जानी चाहिए ताकि प्राधिकृत अधिकारी को नियत तक प्राप्त हो सकें।–00–
काबरा व किशनपुरा में 10 मार्च को
पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर
ब्यावर, 9 मार्च। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 10 मार्च को जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय काबरा व किशनपुरा में ग्रामीणों के हितार्थ शिविर लगाए जाएंगे। विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर में मौके पर ही संबंधित पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा एवं साथ ही उन्हें सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की सार्थक जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।–00–
हस्तशिल्पियों,बुनकरों व दस्तकारों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ज़ारी
ब्यावर, 9 मार्च। ब्यावर क्षेत्रा के पुराने व नये हस्तशिल्पियों,दस्तकारों, बुनकरा जैसे मिट्टी के बर्तन बनाना, पेन्टिंग कार्य, हथकरघा बुनकर-दरी,शॉल, कालीन आदि, लाख की चूड़िया बनाना, लेदर के बैग, जूती, आदि उत्पाद, लकड़ी की कलात्मक ज्वैलरी, हस्त निर्मित खिलौने, मैटल की कलात्मक वस्तुएं इत्यादि का रजिस्ट्रेशन ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ’’एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन ’’ पर ऑनलाइन किया जा रहा है। ऐसी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी।
जिलाउद्योग अधिकारी ब्यावर प्रवीन मेहरा ने जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर क्षेत्रा में आने वाले रजिस्ट्रेशन कराने से वंचितरहे शेष कार्यरत हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों को अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2017 तक आवश्यक रूप करवा लेने सलाह दी है। जिला उद्योग अधिकारी ने बताया कि शिल्पी अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल/बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक, पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा तथा उत्पाद के साथ कार्यरत दस्तकार की फोटो आदि दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु क्षेत्रा के ई-मित्रा पर करवा सकते हैं , साथ ही जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में भी सम्पर्क कर सकते हैं। –00–
बादशाह मेला को दृष्टिगत रखते हुए
प्रशासन एवं बादशाह मेला समिति द्वारा नागरिकों से यह विशेष अनुरोध
ब्यावर, 9 मार्च। होली पर्व एवं बादशाह मेला आयोजन के मध्यनज़र विभागीय अधिकारियों एवं बादशाह मेला आयोजन समिति तथा अग्रवाल बन्धुओं के साथ 6 मार्च को सम्पन्न सामूहिक बैठक दौरान आमजन के हितार्थ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं, इनमें 14 मार्च को ब्यावर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक व पर्यटन महत्व के बादशाह मेला दौरान नागरिकों द्वारा अच्छी किस्म की गुणवत्तायुक्त लाल रंग की गुलाल का ही इस्तेमाल किये जाने संबंधित सामूहिक निर्णय भी है। बादशाह मेला के दौरान अगर कोई व्यक्ति घटिया किस्म की अथवा मिलावटी / कंकर-पत्थर युक्त / अन्य रंग की गुलाल इस्तेमाल करेगा अथवा विक्रय करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान,उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक सीएस सोढ़ा, सिटी थानाधिकारी यशवन्त सिंह यादव आदि प्रशासनिक अधिकारियों एवं श्री बादशाह मेला समिति अध्यक्ष रामस्वरूप गर्ग, संयोजक भरत कुमार मंगल तथा अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा आम जन से अनुरोध किया है कि होली पर्व एवं ब्यावर का ऐतिहासिक बादशाह मेला साम्पद्रायिक सद्भाव की मिसाल है, जिसे बरकरार रखना आम नागरिक का कर्तव्य भी है। अतः बादशाह मेला में अच्छी लाल गुलाल का ही इस्तेमाल करते हुए इस पुनीत अवसर पर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग कर आदर्श नागरिक का परिचय देंगे।
कोई भी दुकानदार व ठेले वाले मिट्टी से बनी व मिलावटी गुलाल नहीं बेचेंगे। लाल गुलाल का ही प्रयोग किया जाना अनिवार्य है, अन्य रंगों की गुलाल उडाना वर्जित है। महिलाओं पर गुलाल डालना अथवा गुलाल की पुड़िया बांधकर फैंकना सख्त मना है। किसी भी व्यक्ति की आंखों में गुलाल नहीं डालें। चंग पर अश्लील व भद्दे गीत गाना मना है। बादशाह मेला में असामाजिक तत्वां द्वारा किसी भी प्रकार की बेहूदी / घटिया हरकत कर शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की जाती है तो जागरूक नागरिकों से बादशाह मेला समिति यह अपेक्षा करती है कि ऐसी हरकत तुरन्त प्रशासन के ध्यान में लाएं ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ अविलम्ब कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जा सकें। –00–
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 26 मार्च को ब्यावर में
ब्यावर, 9 मार्च। तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश )अजमेर के निर्देशानुसार ब्यावर तालुका क्षेत्रा में चालू वर्ष के प्रथम त्रौमास ( जनवरी से मार्च ) अन्तर्गत 26 मार्च को ब्यावर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश संख्या-1 ब्यावर ने दी। अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर के अनुसार शिविर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों से प्रथम त्रौमास दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं में चयनित लाभाथि्र्ायों की सूची उपखण्ड अधिकारी कार्यालय ब्यावर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।–00–