गोपालसिंह जोधा
अजमेरनामा फलसूंड:- उपतहसील फलसूंड से बाड़मेर,जोधपुर, व जैसलमेर,गुजरात और कई क्षेत्रों से वाहनों की दिनौ-दिन आगमन की संख्या बढ़ती जा रही हैं क्षेत्र की सड़कों कई समय से क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल कुमावत ने बताया कि उपतहसील फलसूंड मुख्य चौराहे से पॉच मार्गो व उन मार्गो से कई मार्ग जुड़े हुए है सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण मरम्मत व सही तरह से डमरीकरण नहीं होने पर सड़कों के बीच व आस-पास गहरे गड्ढों की अधिक संख्या होने पर आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
कुमावत ने बताया कि गुजरात या अन्य स्थानों से रामदेवरा रामसापीर के जाने वाले यात्रियों को क्षतिग्रस्त सड़कों से हादसों के शिकार बनना पड़ता है इस वर्ष इन सड़कों पर कई हादसे हुए|
पंचायत के वार्डपंच दानसिंह जोधा पारासर ने बताया कि मुख्य चौराहे से गुजरने वाले मार्गो पर आए दिन क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण हादसे होते रहते हैं इन गहरे गड्ढों के कारण वाहन पलटने की आशंका भी रहती हैं| जोधा ने बताया कि उपतहसील से तीन जिलों की सीमा से व कई राज्यों के वाहनों का आगमन होता है यह उपतहसील तीन जिलों का मुख्य केंद्र हैं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा समय रहते इन मार्गों की मरम्मत नहीं की गई तो बड़े हादसे भी हो सकते हैं आमजन व वाहन चालको में भारी रोष बढ़ता जा रहा हैं|