नयी दिल्ली: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज मांंग की कि एनआईए 2007 के अजमेर विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद और छह अन्य आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ अपील दायर करे।
विशेष एनआईए अदालत ने कल जयपुर में असीमानंद और छह अन्य को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।
अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन :एआईएमआईएम: अध्यक्ष ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, हम मांग करते हैं कि एनआईए इस फैसले के खिलाफ अपील करे ताकि असीमानंद को दंडित किया जा सके। इस मामले में सभी अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि आरएसएस कार्यकर्ता भी घटना में शामिल थे।