24 घण्टे गुजरने के बाद भी नही मिला बालक, तलाश जारी

IMG-20170310-WA0176फ़िरोज़ खान
सीसवाली 10 मार्च । सीसवाली थाना क्षेत्र के कुंडला निवासी एक बालक गुरुवार पैर फिसलने से नहर में गिर गया था । जिसका दूसरे दिन भी पता नही चला है । कोटा से आयी रेस्क्यू टीम ने दिनभर नहर में तलाश किया ।मगर अभी तक भी नही मिला है । थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने बताया कि कुसुम पुत्र बैजनाथ बेरवा(10) पानी भरने के लिए नहर पर आया था । पानी भरते समय बालक का पैर फिसल गया । और वह नहर में गिर गया । जिसकी तलाश दूसरे दिन भी की गयी । उन्होंने बताया कि बालक कुसुम का खेत शाहपुरा नहर के पास ही है, और परिवार के लोग खेत पर काम कर रहे थे । तो बालक पीने का पानी लेने के लिए नहर पर गया था । और पानी भरते समय उसका पैर फिसल जाने से नहर में डूब गया । जब से पुलिस के जवान रस्से के सहारे नहर में तलाश कर रहे है । मगर सफलता नही मिली । शुक्रवार को कोटा से आयी रेस्क्यू टीम के हैड प्रभारी बाबूलाल ने अपनी टीम के साथ बोट से काफी तलाश किया, मगर बालक का पता नही चल पाया है । जिसकी तलाश की जा रही है । अभी तक बालक का पता नही चला है । मोके पर दूसरे दिन भी मांगरोल एसडीओ एच आर मेहरा, तहसीलदार सियाराम मीणा सहित पुलिस जाप्ता तलाश में जुटा हुआ है ।

माता पिता का बुरा हाल
बालक के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है । उनकी पथराई आँखे बेटे को देख रही है । मगर अभी तक भी उसका कुछ पता नही चल पाया है ।

error: Content is protected !!