31 मार्च तक भर सकेंगे नवीनीकरण फाॅर्म

अजमेर, 14 मार्च। नागरिक सुरक्षा अजमेर के स्वयंसेवक जो नागरिक सुरक्षा में बने रहना चाहते हैं और अभी तक रिनुअल फाॅर्म नहीं भरे है वे दिनांक 31 मार्च 2017 तक नागरिक सुरक्षा कार्यालय आकर अपना रिनुअल फाॅर्म भर देवें। स्वयंसेवक अपने साथ अपना सी फाॅर्म एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो साथ तक लाएं।

error: Content is protected !!