रंगों और खुशियों के त्योहार होली के उपलक्ष्य में डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था ने परबतपुरा पुलिया के पास रोड किनारे रहने वाले ढोल वालो के साथ फूलों से होली खेलीA संस्था के सदस्य प्रतीक जोशी द्वारा होली की कहानी व होली खेलने का कारण बताया गयाA संस्था के प्रवक्ता सौरभ शर्मा ने बताया की संस्था का यहाँ फूलों से होली खेलने का प्रमुख करना यहाँ के लोगों को होली के महत्व तथा होली खेलने के सही तरीके से अवगत कराना था कार्यक्रम में दिविक मिश्र, अनुराग, हेमंत रावत, ललित खत्री, हितेश मंगलानी, निखिल धवन उपस्थित थे
