शहर में नहीं हो पाएगी शाम की पानी की सप्लाई
जयपुर, 15 मार्च। बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के अन्तर्गत बालावाला पम्पिंग स्टेशनों पर पाइप लाइन के इन्टरकनेक्शन एवं अन्य आवश्यक मरम्मत कार्यों के सम्पादन के चलते 16 मार्च, गुरुवार को प्रातः 10.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक शट डाउन लिया जाएगा। इसके चलते जयपुर शहर एवं अन्य प्रभावित क्षेत्र में सायंकालीन जलापूर्ति बंद रहेगी।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अशोक गर्ग ने बताया कि पाइप लाइन में मरम्मत के कारण सूरजपुरा और बालावाला पम्पिंग स्टेशन पर जल का उत्पादन बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह की सप्लाई यथावत रहेगी लेकिन शाम की सप्लाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जल प्रभावित क्षेत्रों में जल उपलब्धता के आधार पर टैंकरों के जरिए जलापूर्ति की जाएगी।