विद्यालय में रिक्त पद भरने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

badmer newsबाड़मेर। ग्राम पंचायत बालेरा के राजस्व ग्राम रड़वा के ग्रामीणों ने बुधवार को विधालय में रिक्त पद भरने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विधालय में 300 विधार्थी अध्यनरत है जिसमें मात्र दो अध्यापक नियुक्त है। विधालय में अध्यापकों की कमी के चलते विधार्थी स्कूल छोड़कर अन्य जगह जानें को मजबूर हो रहे है। जिससें विधार्थीयों का भविष्य खराब हो रहा है। इस संबध में ग्रामीणों द्वारा कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भी आज-तक रिक्त पद नहीं भरे गये। इस दौरान सुखदेवसिंह राजपुरोहित, मोहन बारुपाल, गेमर बारुपाल, गौतम पुरोहित, लुणसिंह सहित कई ग्रामीण मौजुद रहें।

error: Content is protected !!