बाड़मेर 15 मार्च । राजस्थान सरकार द्वारा 3 तारीख को विधानसभा घेराव के बाद सवर्ण समाज की 3 मांगों को मान लिया था लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी उन पर अमल नही किया गया है सभा को सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि सरकार ने अपने मंत्रीयों युनुस खान और पुष्पेन्द्र सिंह को भेजकर सवर्ण समाज से समझौता किया था लेकिन उन मंत्रीयों को आन्दोलन को ठंडा करने के लिए मोहरा बनाया गया है। वकील खुमाणसिंह सोढा ने आरक्षण की मांग 2003 से की जा रही है सिफर मिठी गोली देकर झांसा दिया। मनोहरसिंह गुगड़ी ने कहा कि राज्य सरकार के धोखे के कारण सवर्ण समाज वापस 23 मार्च को जयपुर का घेराव करेगा जयपुर के एयरपोर्ट रेलवे स्टेषन पर चक्काजाम लगाया जायेगा। उण्डू सरपंच जयसिंह, मरूधर कंवर, पर्वतसिंह परेऊ, संतु महाराज, ने भी सम्बोधित किया । सभा के बाद सवर्ण समाज द्वारा रैली का आयोजन किया गया।
इस सभा में ये रहे उपस्थित – जामलंिसह जालीपा, जीवराजसिंह उण्डू, धीरेन्द्र सिंह उण्डू, श्रवणसिंह उण्डू, पेपसिंह, विक्रमसिंह, गेनसिंह, भरतसिंह, छगनसिंह, भीयाड़ सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।
प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999