मनुहार समारोह स्थल पर 18 मार्च को प्रातः 6.30 बजे से निःशुल्क रक्त जांच की जाएगी
19 मार्च सुबह 6.30 बजे से योग शिविर भी चलाया जाएगा
आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर चलाए जा रहे मधुमेह नियंत्रण अभियान के तहत वार्ड 31 में दिनांक 18 मार्च 2017 को प्रातः 6.30 बजे से मधुमेह रोगियों एवं पूर्व रोगियों के लिए मनुहार समारोह स्थल पर निःशुल्क रक्तजांच शिविर का आयोजन महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के योग एवं मानवीय चेतना विभाग द्वारा किया जा रहा है।
विभाग के योग प्रशिक्षक एवं अनुसंधान परियोजना अधिकारी डॉ. लारा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्त जांच हेतु महिला एवं पुरूषों को प्रातः खाली पेट बुलाया गया है जिसमें उन्हें चाय भी नहीं पीनी हैं। इस शिविर में फास्टिंग, पीपी, बीएस, एबीए वन सी, लिपिड प्रोफाइल रक्त की जांच की जाएगी। दो घण्टे बाद पुनः रक्त की जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार का आयुष मंत्रालय मधुमेह नियंत्रण के लिए कटिबद्ध है तथा इसे योग के माध्यम से दूर करने की कटिबद्धता के तहत विश्वविद्यालय का योग विभाग दिनांक 19 मार्च 2017 से प्रातः 6.30 बजे से ही मनुहार समारोह स्थल पर योग शिविर का आयोजन भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी वार्ड 31 में योग विज्ञान विभाग के छात्रों द्वारा 135 मधुमेह एवं 395 पूव मधुमेह रोगियों की स्क्रीनिंग की गई थी। डॉ. लारा शर्मा ने बताया कि इस अभियान में वार्ड पार्षद रेखा शर्मा, अरूण शर्मा, हितेश तथा डॉ. स्वतन्त्र शर्मा सहयोग कर रहे हैं।
(डॉ. लारा शर्मा)
परियोजना अनुसंधान अधिकारी