रंग मत डाले रे सांवरिया..

03ब्यावर, 17 मार्च। शहर के देलवाड़ा रोड कृष्णा कॉलोनी स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में फाग उत्सव हर्षाेल्लास से मनाया गया। इसमें सुमधुर भजनों के बीच भगवान के साथ फूलों से होली खेली गई। आनंदी सोनी व लता शर्मा ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद होली खेलांगा आपा गिरधर गोपाल से.., नखरो छोड़ दे सांवरिया.. भजन गाए। विमला शर्मा ने सांवरिया ले चल परली पार.., चंद्रप्रभा सेन ने रंग मत डाले रे सांवरिया.., सुमित सारस्वत ने फागण आयो रे श्याम बुलायो.., धीरज दाधीच ने सांवली सूरत पे मोहन.. जैसे सुमधुर भजन सुनाए। प्रिया शर्मा, साधना सारस्वत, सीमा गुप्ता, अलका डागा ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हनुमान शर्मा, दलपत राठौड़, संजय गर्ग, संतोष तिवाड़ी, कल्याणी अवधिया, आरती डागा, प्रियंका, सुशीला बंसल, प्रेम परिहार, राधा कुमावत, अनिता चौहान, शालू मक्कड़, ममता आदरा, श्वेता धाबाई सहित कई भक्त शामिल हुए। अंत में धमाल गीतों पर सभी झूम उठे। आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया।

error: Content is protected !!