महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान नई दिल्ली के अध्यक्ष एस पी सिंह ने श्री किसान शोध संस्थान लायब्रेरी गरल बाड़मेर का अवलोकन किया, उन्होंने खुशी व्यक्त की कि सुदूर ग्रामीण अंचल में साहित्य को सहेजने का सुंदर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साहित्य और इतिहास अतीत को भविष्य से जोड़ने के सेतु है, जाट समाज के राष्ट्रीय प्रचार प्रभारी सोनाराम के जाट ने इतिहास और राजस्थानी साहित्य के समृद्ध पुस्तकालय की प्रशंसा की, जूडो ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल एवम हरिओम ने इतिहास और साहित्य को समाज का आईना बताया, श्री किसान शोध संस्थान लायब्रेरी गरल बाड़मेर के अध्यक्ष जोगाराम सारण ने मेहमानों का स्वागत लायब्रेरी अवलोकन हेतु पधारने के लिये आभार व्यक्त किया, पुस्तकालय में करीब 800-1000 के साहित्यक, धार्मिक एवम जाट समाज सहित कई पुस्तके हे
