ब्यावर, 17 मार्च। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार शुक्रवार शिविर आयोजित की श्रृंखला में जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटड़ा व दुर्गावास में शिविर लगाकर जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य करके संबंधित पंचायतवासियो ंको मौके पर ही राहत प्रदान की गई। विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत वितरण, चिकित्सा व स्वास्थ्य, पशुपालन तथा राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों की टीमें के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
कोटड़ा के शिविर में हुए विविध कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार 14वें वित्त आयोग के तहत 3 कार्य 12 लाख रूपये का स्वीकृत किया तथा एवं राज्य वित्त आयोग के तहत 2 कार्य 10 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 10हैण्डपम्पों की मरम्मत की गई, राजस्व विभाग द्वारा 19 नामांतरणकरण कर 29 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी गई, 2 आवेदन रास्ता संबंधी प्राप्त किये, 3 जन्म प्रमाण पत्रा ,4 मृत्यु प्रमाण पत्रा व 1 नोड्यूज प्रमाण पत्रा ज़ारी हुए, 4 पुराने भवनों का विनियमितीकरण किया गया, 5 टन ठोस कचरे का निस्तारण, 203 ओपीडी रोगियों का इलाज 63-63जांचे हीमोग्लोबिन व ब्लडसुगर की, 94 बीपी संबंधी एवं 52 मलेरियां जांचें हुई, 20 मिट्टी के नमूने लिये, 1 फव्वारा अनुदान संबंधी आवेदन स्वीकृत किया, 178 पशुओं का टीकाकरण व 208 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 48 बीमा प्रस्ताव तैयार किये, विद्युत निगम द्वारा 9 मामले ग्रामज्योति योजना के, 8 मामले मुख्यमंत्रा विद्युत सुधार योजना, 10 नये विद्युत कनेक्शन ज़ारी किये, 23 बंद मीटरों की दुरूस्ति, 11 ढीले तार व अन्य 27 मामलों का निस्तारण, 4 आवेदन पालनहार योजना के प्राप्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 17 वृद्धावस्था, 3 विधवा पेंशन व 2 विशेष योग्यजन पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त हुए। रसद विभाग को 10 आवेदन राशनकार्ड संशोधन के प्राप्त हुए, एनएफएसए के तहत 882 का सीडिंग किया गया, भामाशाह योजना के तहत 3 परिवारों के 33 सदस्यों का नामांकन, 296 जनों को भामाशाह योजना संबंधी जानकारी दी, प्रधानमंत्रा आवास योजना के तहत 8 नये आवेदन लिये गए, 45 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन व 5 श्रमकार्डा का नवीनीकरण किया, 3 आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के पट्टे, 2 आवेदन आंगनबाड़ी हेतु स्थान चिहिन्त संबंधी, 1 आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्र को विद्यालय में स्थानान्तरण संबंधी प्राप्त हुआ, 60 खिलौने, 60 प्री स्कूलबैग एवं 15 यूनीफार्म की प्राप्ति करने के साथ ही हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य करके ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई।
दुर्गावास के शिविर में भी हुए हितकारी कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार इसी प्रकार आज शुक्रवार को दुर्गावास स्थित अटल सेवा केन्द्र पर पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर आयोजित किया गया जिसमें दुर्गावास पंचायत क्षेत्रा से आएं ग्रामीणों को राजस्व, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम, सहित संबंधित विभागीय टीमों ने अपने विभाग से संबंधित हितकारी गतिविधियों तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया। –0