ज्ञानोदय प्रा आईटीआई में बताया स्टेनोग्राफी का महत्व

Aqua Y2 Pro_20170319_114809बीकानेर 19/3/17 । रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर आठ पर संचालित निजी ज्ञानोदय आईटीआई में आयोजित सेमिनार में अतिथियों ने प्रविष्ट प्रशिक्षणार्थियों को स्टेनोग्राफी का महत्व बताया। सेमिनार राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज के प्रिन्सीपल देवाराम गोदारा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मुख्य वक्ता राजकीय महिला आईटीआई में इंस्ट्रक्टर पवन कुमार चौहिल थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कमिश्नर के निजी सचिव विनोद शर्मा, डिवीजनल कमिश्नर के वरिष्ठ सचिव रतन सिंह निर्वाण, स्टेनो एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम स्वामी, जिला कलेक्टर के सचिव माणक लाल पुरोहित; एसपी के सचिव रामदेव खत्री; लोकल ऑडिट डिपार्टमेंट में एफए के पीए सुरेन्द्र व्यास; समाजसेवी सुरेश व्यास; डीसी एडीम ब्वउउ. ज्ंÛ सचिव नन्दलाल स्वामी सहित जिलाधिकारियों के पीए व पीएस को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। इससे पहले नन्ही दो बालिकाओं ने स्वयं हारमोनियम बजाते हुए सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अपने संस्थान की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए ज्ञानोदय प्राइवेट आईटीआई के डायरेक्टर सुभाष मित्तल ने तमाम आगंतुकों का स्वागत किया व कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को स्थानीय उद्योगों भुजिया-पापड़, ऊन, सेनेट्री उद्योग आदि की आईटी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी तैयार कर रहे हैं ताकि बीकानेर उद्योग जगत को भी लाभ मिले। संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रोजेक्टर से बिग स्क्रीन पर प्रदर्शित कर सुरेश सोनी ने इलेक्ट्रिशीयन, स्टेनोग्राफी हिन्दी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोपा व वायरमैन का प्रशिक्षण दिए जाने के बारे में बताया । एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रकाश चौधरी ने बताया कि ज्ञानोदय में नवाचार के क्रम में 26 मार्च को इंडस्ट्री कनेक्ट व 2 अप्रैल को जॉब फेयर का आयोजन कर प्रशिक्षणार्थियों को निजी व सरकारी रोजगार से जोड़ने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा। चेयरमैन रमेश सोनी ; अमित जांगिड़; प्रशिक्षक व्यास और ज्ञानोदय के तमाम प्रशिक्षकों ने सभी को संस्थान के पुस्तकालय, लेक्चर हॉल, सेमिनार हॉल, कम्प्यूटर लैब, स्टेनोग्राफी प्रशिक्षण कक्ष, इलैक्ट्रिक वर्कशॉप, विस्तृत खेल मैदान आदि का भ्रमण करवाया।

error: Content is protected !!