22 मार्च को श्रीमती भदेल आकाशवाणी के जरिए करेंगी जनता से सीधे संवाद

प्रातः 10 से 11 बजे प्रदेश की जनता आकाशवाणी के फोन नंबर 0141-2200600, 2200700 और 2200800 को डायल कर सकती हैं सीधा संवाद।

a bhadel 5जयपुर, 20 मार्च। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल बुधवार, 22 मार्च को प्रातः 10 से 11 बजे आकाशवाणी के जरिए प्रदेश की जनता से सीधे संवाद करेंगी।
कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती भदेल बुधवार को सुबह 10 से 11 बजे राज्य के सभी 19 प्राइमरी, लोकल रेडियो स्टेशन, एफएम -विविध भारती आकाषवाणी केंद्रों से महिला बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं बाल विवाह रोकने में राज्य सरकार के प्रयासों, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सशक्त महिला-विकसित राजस्थान आदि कई विषयों पर श्रोताओं से सीधे बातचीत करेंगी।
आकाशवाणी विविध भारती जयपुर के केंद्र प्रमुख श्री राकेश जैन ने बताया कि श्रीमती भदेल से प्रदेष की जनता आकाशवाणी के फोन नंबर 0141-2200600, 2200700 और 2200800 पर फोन कर सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान पा सकती है।

error: Content is protected !!