अम्बेडकर सभा भवन में अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की पुरजोर मांग

aambedkarबाड़मेर 22 मार्च
डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति के पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने नगर परिषद, आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नगर परिषद परिसर में स्थित डॉ. अम्बेडकर सभा भवन जिसका जीर्णोद्वार कार्य प्रगति पर है। इसी परिसर में पूर्व में निर्मित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सभा भवन की तर्ज पर इस सभा भवन में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की पुरजोर मांग की। फुलवारिया ने बताया कि यदि नगर परिषद प्रषासन स्वीकृति प्रदान करें तो अम्बेडकर की प्रतिमा समारोह समिति द्वारा भेंट स्वरूप उपलब्ध करवा दी जायेगी।

अम्बेडकर सर्किल चौहटन रोड़ दुर्दषा का षिकार
डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति के पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर बताया कि चौहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किट दुर्दषा का षिकार है। अम्बेडकर की 126 वीं जयंति 14 अप्रैल 2017 से पूर्व सर्किल का विकास व सौन्दर्यकरण करवाने की मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि अम्बेडकर सर्किट चौहटन रोड़ दुदर्षा का षिकार है। इसमें सुधार के लिये अतिषिघ्र विकास कार्य करवाने की आवष्यकता है। सर्किल पार्क की सुरक्षा हेतु लोहे की रैलिंग पूर्ण रूप से टूटी होने के साथ साथ मुख्य दरवाजा भी टूटा पड़ा है। हाई मास्क लाईट काफी समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण एक तरफ झुकी होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पौधारोपण व दोबरोपण का कार्य सुचारू नहीं होने एवं सर्किल के चारों ओर टूटी सड़क एवं खड्डो के कारण भी दुर्घटना घटित होने का अंदेषा बना हुआ है। सर्किल में नई एलईडी लाईट लगवाने एवं सौन्दर्यकरण के लिए रंग रोगन कार्य की आवष्यकता है। आयुक्त ने अम्बेडकर जयंति से पूर्व सर्किल का विकास व सौन्दर्यकरण जल्द करवाने का पूर्ण आष्वासन दिया।

भैरूसिंह फुलवारिया
पूर्व संयोजक
डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!