बाड़मेर 22 मार्च
स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर गुरूद्वारा रोड़ में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत एवं झूलेलाल मंदिर कमेटी के सयुक्त तत्वावधान में भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव 1067 वां के उपलक्ष में सिंधी पंचायत अध्यक्ष मिरचुमल कृपलानी मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी, मेला कमेटी अध्यक्ष रवि सेवकानी के नेतृत्व में चेण्टीचण्ड पर कई भव्य आयोजन हुआ। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आष्वानी ने बताया कि चेण्टीचण्ड पर रंगोली, बिन्दी, सलाद सजावट के कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर बड़ी तादाद में महिलाएं बालिकाओं ने बढ चढकर भाग लिया। इस अवसर पर झूलेलाल महिला सेवा समिति अध्यक्ष निर्मला सुखपालानी ने भगवान झूलेलाल की मूर्ति के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। सलाद सजावट में भावना खुबचंदाणी, गायत्री सुखपालानी, निर्मला मोतीयाणी प्रतियोगिता में भाग लेने वालो का चयन किया। टॉप टेन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । रंगोली प्रतियोगिता व बिन्दी प्रतियोगिता में भी टॉप टेन में पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। व सैकड़ों की तादाद में महिलाओं को भगवान झूलेलाल की तरफ से स्मृति चिन्ह के रूप में घर में काम आने वाली फ्रिज की बोटल प्रत्येक महिला को दी गई। साथ में महाप्रसाद का भोग लगाकर वितरण किया गया। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि 23 मार्च को म्यूजिकल चैयर, मेहंदी प्रतियोगिता, झूलेलाल के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता, 24 मार्च को रस्सा कस्सी व विचित्र वेषभूषा, 25 मार्च को अंतराक्षी, जलेबी रेष, गरबा नृत्य, 26 मार्च को भजन प्रतियोगिता, (टेªक साउड पर), कलष प्रतियोगिता, सिंधी सेज प्रतियोगिता, रात्रि 9 बजे युवाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, केरम प्रतियोगिता 27 मार्च को शाम 5 बजे भव्य माता की चौकी, रात्रि 9 बजे युवाओं के लिए सिंधी सेज, सिंधी टौक शो आयोजित होगा। 28 मार्च प्रातः 9 बजे भव्य झूलेलाल कलष यात्रा, शाम 5 बजे प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह, रात्रि 9 बजे होजमालों रंगारंग कार्यक्रम वीरूदेव आर्ट ग्रुप एण्ड पार्टी नई दिल्ली द्वारा भव्य झांकिया पर नृत्य आयोजित होगा। रात्रि 10 बजे आम लंगर (चुलधाम)रात्रि 12 बजे झूलेलाल जन्मोत्सव पर भव्य आतिषबाजी होगी। 29 मार्च को प्रातः 9 बजे मंदिर से सिंधी डीजे पर दोपहिया वाहन रैली निकाली जायेगी। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिर में विसर्जित होगी। दोपहर 11 बजे भगवान झूलेलाल क्रिकेट ट्राफी का उद्घाटन मैच आदर्ष स्टेडियम में खेला जायेगा। दोपहर 12 बजे आम लंगर का आयोजन होगा। शाम 5 बजे बेहराणा साहिब विषाल शोभायात्रा सैकड़ों झांकियों के साथ निकाली जायेगी। रात्रि 10 बजे झूलेलाल भजन मण्डली के संयोजक नारायणदास कटारी एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। 30 मार्च मंदिर द्वारा आम लंगर का आयोजन सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर होगा। रात्रि 9 बजे विषाल भजन संध्या रमेष म्यूजिकल ऑरकिस्टा एण्ड पार्टी कोटा द्वारा शानदार भगवान झूलेलाल के भजनों की प्रस्तुती दी जायेगी। मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी ने जानकारी दी कि चेण्टीचंड को भव्य बनाने के लिए पुरा शहर व मंदिर रंग बिरंगी लाईटे, फरिये, पताकाएं, झण्डो, बेनर, कट आउट, हार्डिंग, स्वागत द्वारा, सजाया संवारा जायेगा। मंदिर कमेटी के पदाधिकारीयों ने दुकान दुकान जाकर प्रचार-प्रसार किया। झूलेलाल महिला सेवा समिति द्वारा घर घर जाकर पीले चावल बांटे, कार्यक्रम में आने का आह्वान किया।
भगवानदास आसवानी
मन्दिर प्रवक्ता
मो. 9414269185