बाड़मेर 23 मार्च
देष की आजादी के लिये अपने जीवन का बलिदान देने वाले मां भारती के वीर सपूत भगतंिसह, राजगुरू, सुखदेव को आज शायं 7 बजे शहीद सर्किल उगमसिंह पर मोमबंती जलाकर याद किया। छात्रनेता रावलसिंह जाजवा ने कहा शहीद क्रान्तिकारियों के देष के प्रति उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए देष उनके साहस व बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। इस मौके पर सहदेवसिंह खारा ने बताया कि देष के प्रति हंसते हंसते प्राण बलिदान देने वालो को याद करना ही सच्ची श्रद्धाजंलि है।
इस मौके पर बाबुंिसह उण्डखा, प्रकाषसिंह बलाई, थानवीर माली, बृजपालसिंह, मदनसिंह, रूपसिंह, स्वरूपसिंह, श्रवणसिंह,गेनसिह एवं सैकड़ों युवाओं ने मोमबती जलाकर श्रद्धाजंलि दी।
(रावलसिंह जाजवा)
छात्रनेता
मो. 8094567773