बीकानेर 25/3/17। चेटीचंड महोत्सव के तहत शनिवार को जूनागढ़ के सामने सिंधी लोकनृत्य छेज और भगत की प्रस्तुति सिंधी समाज के लोक कलाकारों ने दी। बीकानेर के कलाकार हरपाल तोतलानी, जानू ग्वालानी के नेतृत्व में मोहन सदारंगानी, हासानंद मंघवानी, श्याम आहूजा, तेजप्रकाश वलीरमानी, सुरेश ग्वालानी, मनीष भगत सहित कलाकार मंडली ने जय झूलेलाल के उद्घोष से सूरसागर को गुंजा दिया। समाज और शहर के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों के सान्निध्य में संत कंवरराम सिंधी समाज की ओर से हुए कार्यक्रम का आगाज बहराणा साहिब की जोत प्रज्वलित कर किया गया। विशेष प्रस्तुति के रूप में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए मातृशक्ति सत्संग मंडली व भारतीय सिन्धु सभा की महिला इकाई की सरला पंजाबी, रुक्मणी, जया, कलावन्ती, कान्ता, मधु, वर्षा, पूनम, ममता, ज्योति, लीलादेवी, गोपीदेवी, भारती ग्वालानी, विद्या वासवानी ने सिन्धी लोकनृत्य छेज (डांडिया, गरबा) से समां बांधा। भारतीय सिंधु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, विश्वास वाचनालय, सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत एवं अन्य संस्थाओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया। सभी पल्लव डाल कर विश्व में शांति की अरदास की। ट्रस्ट के किशन सदारंगानी एवं सचिव तेजप्रकाश वलीरमानी ने बताया कि सभी ने गवरजा माता मेला स्थल एवं महाराजा डूंगर सिंह जी की सफेद संगमरमर से निर्मित मूर्ति के दर्शन किए।
महोत्सव के अगले चरण में सोमवार 27 मार्च को शाम पांच बजे संत कंवरराम धर्मशाला धोबीतलाई में मनीष भगत के नेतृत्व में सुखमणी साहिब एवं गुरुवाणी का पाठ एवं सत्संग, दीपमाला के साथ महाआरती की जाएगी।
किशन सदारंगानी
9414952790