अजमेर के हालात देखीये रात को 9 बजे मार्केट बंद करना मजबूरी बन गया है केसरगंज मदार गेट जीसीए चौराहा कचहरी रोड डिग्गी रोड अजंता सिनेमा रोड स्टेशन रोड सब जगह की सरकारी लाईटे बंद पडी है करीब दस दिन से इसकी शिकायत पार्षदो द्धारा प्रशासन को दि जा रही है परन्तु समस्या तस कि जस है मजबुरी मे व्यापारीयो को अपनी दुकाने रात 9 बजे ही बंद करनी पड रही है
इसी का फायदा उठाकर चोरो कि बल्ले बल्ले हो रखी है अन्य शहरो के चोरो ने भी यहा अपना ठेरा डाल लिया है शहर मे रात को होने वाली चोरी की घटना काफी तेजी से बढ़ रही है रात को केसरगंज डिग्गी रोड जीसीए मदारगेट वैशालीनगर आदि जगहो पर निकलना मुसीबत भरा है महिलाओं के लिये व्यापारी अपने घर रोजाना केश ले जाते है रात को अन्धेरा होने के कारण वो भी जल्दी भाग जाते है बच्चा चोरी होना भी आम बात हो गई है अजमेर शहर चोरो का स्थल बनता जा रहा है इतनी तादात मे लगातार वारदाते हो रही है वर्तमान समय मे
ओर प्रशासन भी सरकारी लाईटे बंद करके इनका पूरा सहयोग कर रहा है अजमेर जिला प्रशासन ने अपनी लापरवाही से चोरो कि बम्पर भर्ती करवा दि शहर मे
नगर निगम ने कहा था स्मार्ट सिटी के तहत शहर मे केमरे लगवाये जायेगे अब स्मार्ट सिटी बनाने वाले ही जाने वो केमरे कहा गायब हो गये
✍✍विजय काकाणी ✍✍
