चेटीचण्ड महोत्सव मनाया जायेगा

jaipur samacharपूज्य सिन्धी पंचायत तथा वेलकम सिन्धी ग्रुप, सांगानेर के तत्वावधान में बुधवार ,दिनांक 29.03.2017 को मैन मार्केट, सांगानेर में मध्यान्ह 1.00 बजे से चेटीचण्ड महोत्सव मनाया जायेगा । कार्यक्रम संयोजक श्री उŸामचंद बच्चानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर शहर सांसद श्री राम चन्द्र बोहरा तथा अध्यक्षता जयपुर महापौर श्री अषोक लाहोटी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में भगवान श्री झूलेलाल की झांकी तथा भजन-गायन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित प्रसादी वितरण की व्यवस्था होगी।

इसी क्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत एवं पूज्य लाल साहब नवयुवक सेवा समिति सांगानेर द्वारा मध्यान्ह 12.00 बजे से चेटीचण्ड महोत्सव का आयोजन सिन्धी धर्मषाला, सांगानेर में किया जायेगा । समिति अध्यक्ष हरीष पहलवानी ने बताया कि कार्यक्रम में श्री घनष्याम तिवाडी विधायक सांगानेर, सुमन गुर्जर स्थानीय पार्षद, श्री प्रेम प्रकाष मण्डल अमरापुर के सन्तों द्वारा दीप-प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम में बहिराणा साहेब की आरती, छेज तथा प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करने के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शाम 4.00 बजे सिन्धी समाज की महिलाओं-पुरुषों द्वारा सांगानेर के मुख्य मार्गों से भगवान झूलेलाल की झांकी सहित शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो मुख्य बाजार में आयोजित किये जा रहे समारोह में सम्मिलित होगी।

सुन्दर लाल मनवानी
अध्यक्ष, पूज्य सिन्धी पंचायत,
सांगानेर

error: Content is protected !!