बीकानेर 1/4/17 । निदेशालय से ड्यूटी पर कहीं और जाने से पहले शिक्षा अधिकारियों को निदेशक से स्वीकृति लेनी होगी। यदि निदेशक स्वयं ही मुख्यालय पर नहीं होंगे तो अधिकारी उनसे दूरभाष पर सहमति लेकर ही कहीं जा सकेंगे।
निदेशक ने निदेशालय में पद स्थापित अधिकारियों के बिना स्वीकृति सरकारी यात्रा पर जाने के प्रकरण औचक निरीक्षणों के दौरान सामने आने पर नाराजगी जताई व अब आदेश जारी कर अधिकारियों को सहमति/स्वीकृति लिए बिना निदेशालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
पूर्व में निदेशक के वार-त्यौहार यहां बैठने के कारण कार्यालय में होने वाली अव्यवस्था नजर अंदाज के प्रति उदासीनता बरती गई मगर वर्तमान शिक्षा निदेशक के लगातार मुख्यालय पर रहने के दौरान परिवेदनाओं के निस्तारण के समय अनुभाग अधिकारियों से प्रकरणों के बारे में जानकारी लेनी पड़ती है।
– मोहन थानवी