पर्स लूटने वाले गिरोह से मोटरसाईकिल, कैमरा व आई.डी. बरामद

apradh samacharपुलिस थाना क्रिष्चनगंज में जमेर शहर में आये दिन हो रही महिलाओं के हाथों से पर्स छीनने की वारदातों के मद्धेनजर पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषन में पर्स छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर निम्नलिखित अभियुक्तगण को दिनांक 31.3.17 को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिस पर अभियुक्तगण ने थाना क्रि.गंज, थाना रामगंज व थाना आदर्श नगर क्षेत्र में महिलाओं के हाथ से पर्स छीनकर ले जाने वाले कईं वारदाते स्वीकार की।प्रारम्भिक पूछताछ से सामने आया है कि अभियुक्तगण द्वारा सूनी/पॉष कॉलोनीयों की रैकी कर रास्ते चलती महिलाओं का पीछा करके उनकेे हाथ से पर्स, मोबाईल/रूपये पर झट्टटा मारकर लूट करने की दर्जनों वारदातों का अंजाम दिया है।जिनमें निम्न को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों को शिनाख्ती कार्यवाही हेतु बापर्दा रखा गया है।शाहरूख पुत्र युसुफ खान उम्र 21 साल जाति मुसलमान निवासी न्यू तारागढ रोड़, गणेष नगर, रामगंज थाना रामगंज अजमेररोहन फ्रांसिस उर्फ हनी पुत्र फ्रांसिस सिरिल जाति ईसाई उम्र 19 साल निवासी मं0 नं0 483/12, न्यू गोविन्द नगर, गली नं0 07, रामगंज थाना रामगंज अजमेरआयूष शर्मा पुत्र मोहन शर्मा जाति शर्मा उम्र 19 साल निवासी रामगंज थाने के पीछे, गणेष नगर तारागढ रोड़ अजमेर।उक्त तीनों अभियुक्तगण के कब्जे से पड़िता लक्ष्मी देवी निवासी सागर विहार कॉलोनी अजमेर का पर्स छीनकर ले जाते समय प्रयुक्त ली गई मोटरसाईकिल को जब्त किया गया एवं पर्स छीनकर ले गये जिसमें से एक कैमरा, दो वोटर आई.डी. बरामद की गई। अभियुक्तगण को पेश न्यायालय किया गया जिस जे./सी. के आदेश प्राप्त कर केन्द्रीय कारागृह अजमेर में दाखिल करवाया गया।

राह चलती महिलाओं/बुजुर्गों से चैन लूटने वाले अतंर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाष उत्तर प्रदेष का एक शातिर लुटेरा गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में अजमेर शहर में आये दिन हो रही बुजुर्गों व महिलाआंे के गले से सोने की चेन छीनने की वारदातों के मद्धेनजर पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषन में पर्स छीनने वाले गिरोह को पकड़ने के लिये उप अधीक्षक पुलिस वृत्त उत्तर नगर अजमेर के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी क्रिष्चियनगगंज विजेन्द्र सिंह गिल पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक राजेष कुमार मीणा, हेड भगवान सिंह, सुखराम, जगवीर सिंह, श्ंाकर लाल ने क्षैत्र में हो रही वारदातों के तरीके व पीड़ीतों द्वारा बताये गये हुलियों के आधार पर आसूचना संकलन कर, मुखबिरखास से सूचनाएं प्राप्त कर अजमेर शहर में महिलाओं व बुजुर्गों के गले सेे सोने की चेन छीनकर ले जाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह एक शातिर लुटेरे दीपक पुत्र राधेष्याम उम्र 24 साल जाति बावरिया निवासी अलाउद्धीनपुर थाना झिन्झाना जिला शामली उत्तरप्रदेष को पकड़ने में सफलता अर्जित की है अन्य अभियुक्तगण की तलाष जारी है। उक्त अभियुक्त ने अपने साथीयों के साथ दिनांक 26.02.17 को सुबह पंचषील सी ब्लॉक अजमेर टहल रहे बुजुर्ग के गले से झपट्टा मार कर चेन लूट कर भाग गया था। प्रारम्भिक पूछताछ से सामने आया है कि अभियुक्तगण अपनी निजी मोटर साईकिलों से अपने गांव से ही निकलते है पूरे रास्ते में देषभर में भ्रमण कर विभिन्न शहरों की सूनी/पॉष कॉलोनीयों की रैकी कर रास्ते चलती महिलाओं व बुजुर्गों को चिन्हीत कर उनके गले पर झट्टटा मारकर चेन लूटने की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। अभियुक्तगण से पूछताछ जारी है। जिससे राजस्थान के कई शहरों सहित देषभर की कई वारदातें खुलने की संभावनाएं है।

अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में मुल्जिम मुन्ना पुत्र कम्मा जाति मेहरात उम्र 38 साल निवासी खीमपुरा थाना मसूदा अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमीट के 24 बोतल बीयर की अपने कब्जे मे रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधि में गिरफ्तार कर प्रकरण सं. 57/17 दर्ज कर अनुसंधान जारी है।मुल्जिम राजु उर्फ राजेन्द्र पुत्र हजारी जाति भील उम्र 24 साल निवासी डागेष्वर कॉलोनी मसूदा थाना मसूदा अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमीट के 56 पव्वे देषी सादा मदिरा अपने कब्जे मे रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधि में गिरफ्तार कर प्रकरण सं. 62/17 दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनांक 01.04.17 को युनुस अली उनि ने मय जाप्ता के अनुप चाट कॉनर के पास गोतमनगर रास्ते पर अजमेर पर दबिष देकर मुल्जिम दीपक लुहार पुत्र गोविन्द जाति लुहार उम्र 22 साल निवासी सराधना थाना मांगलियावास अजमेर के कब्जे से 78 पव्वे अंग्रेजी शराब जप्त की जाकर मुल्जिम को गिरफतार कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 106/17 दिनंाक 01.04.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

1300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
पुलिस थाना दरगाह में पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बल्लगन व पुलिस उप अधीक्षक औम प्रकाश मीना वृत्ताधिकारी व्त्त दरगाह अजमेर के निर्देषन मे उर्स मेैला 2017 मे होने वाली अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम की कडी मे आज थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह सुरज करण हैड हैड कानि दिग्मबरसिह विजेष कुमार महेन्द्र सिह कानि. की टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये सोलहखंभा अजमेर से मिराज अहमद पुत्र मोहम्म्द सराज जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी पी0बी रोड जमशेदपुर थाना जगसलाय जिला पूर्वी सिंहभूम झारखण्ड ा को मादक पदार्थ 1300 ग्राम गाजा सहित गिरफतार किया जाकर प्रकरण सं. 73/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया।

दरगाह क्षैत्र मे कांच की षीषीया मे इत्र बेचने वाला षीषीयो सहित गिरफ्तार
पुलिस थाना दरगाह में पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बल्लगन व पुलिस उप अधीक्षक औम प्रकाश मीना वृत्ताधिकारी व्त्त दरगाह अजमेर के निर्देषन मे उर्स मेैला 2017 मे कांच की षीषीयो मे इ़त्र बेचने वाले दुकानदारो पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 30.03.20017 को अन्दरकोट क्षैत्र मे कांच की षीषीयो मे इ़त्र बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद असलम पुत्र अमरू जाति मुलमान उम्र 35 साल निवासी सरवर भाई का मकान ढाई दिन का झोपडा अन्दर कोट अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया है। इस सम्बन्ध मे अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट षहर अजमेर के कार्यालय आदेष से दरगाह क्षैत्र मे धारा 144 सीआरपीसी भी लागू कर रखी है, कांच की षिषीयो से इत्र, गुलाब जल, गुसल की रस्म मे छिडकने के दौरान षीषीया टुट जाती है जिससे जायरीनो के पैरो मे कांच चुभ जाते है, इस वजह से दरगाह क्षैत्र मे उर्स के दौरान कांच की षीषीयो मे इत्र व गुलाब जल बेचने पर प्रतिबन्ध जिला प्रषासन द्वारा लगाया गया है।

जैबतरासी की फिराक मे घुमते 28 सन्दिग्ध गिरफ्तार
पुलिस थाना दरगाह में पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बल्लगन व पुलिस उप अधीक्षक औम प्रकाश मीना वृत्ताधिकारी व्त्त दरगाह अजमेर के निर्देषन मे उर्स मेला 2017 मे होने वाली जेबतरासी की वारदातो पर लगाम लगाते हुऐ थाना दरगाह पुलिस की टीम द्वारा देश-भर के विभीन्न राज्यो से आये हुऐ जेेबतराशी की फिराक में घुमते एव शाति भग करने के आरोप मे 28 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। जिन्हे आज पेश न्यायालय किया जायेगा।

शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप में सात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- चांद मौहम्मद पुत्र शेरूखान जाति चीता उम्र 26 साल निवासी मुस्तफा नगर सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 2- आमीन पुत्र निजाम जाति चीता उम्र 32 साल निवासी शाही का बाडिया सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 3- निजाम पुत्र हीरा जाति चीता उम्र 61 साल निवासी शाही का बाडिया सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 4- जमीला पत्नि शाहाबुद्वीन जाति चीता उम्र 27 साल निवासी शाही का बाडिया सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 5- नेनू खां पुत्र फौजू खां जाति कायमखानी उम्र 70 साल निवासी शाही का बाडिया सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 6- फूली पत्नि रोषन खां जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी शाही का बाडिया सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 7- आषा पत्नि पीर मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी शाही का बाडिया सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
अवैध खनन बजरी की एम एम आर डी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

पुलिस थाना रूपनगढ में नितिन दीप ब्लग्गन पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध खनन बजरी परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आज दिनॉंक 02.04.17 रात्री रात्रि गस्त द्वौरान तेजाराम भंवराराम राजेन्द्र, हेमन्त की टीम गठीत कर मय जीप सरकारी के थाने से गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतू रवाना किया ग्राम झूपों की ढाणी से पहले एक डम्पर जिसमे खनिज बजरी भरी हुई थी नजर आया। ट्रेक्टर चालक पुलिस की गाडी को दूर से देखकर अपना डम्पर मौके पर छोडकर भागने लगा जिसका श्री तेजाराम सउनि मय जाप्ता के पिछा किया परन्तु दुरी अधिक होने की वजह से उक्त शख्स भागने मे कामयाब रहा । नजदीक पहुॅंचकर देखा तो डम्पर मे करीबन 20 टन खनिज बजरी भरी हुई थी। डम्पर नम्बर त्श्र.42.ळ।.0173 है। डम्पर चालक द्धारा खनिज बजरी का बिना लाइसेस व परमीट के परिवहन करना अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट की श्रैणी मे आने पर डम्पर को मय खनिज बजरी के जरिए फर्द जप्ती के जप्त किया गया। आदि पर मु.न. 47/17 धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!