भाजपा सषक्तिकरण एवं गरीब उत्थान को लेकर कार्यक्रम चलाएगी

bjp-logoअजमेर 02 अप्रेल। भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेष नेतृत्व के निर्णयानुसार आगामी 06 अप्रेल को भाजपा स्थापना दिवस से 14 अप्रेल को बाबासाहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस तक सषक्तिकरण एवं गरीब उत्थान को लेकर कार्यक्रम चलाए जाएगंे।
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने जिन 06 कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मनाने का तय किया है, 06 अप्रेल का कार्यक्रम भी इसी के अन्तर्गत है। यादव ने बताया कि 06 अप्रेल से 14 अप्रेल तक पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किए जाएगें। इनमें प्रमुख रूप से 06 अप्रेल को पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता अपने घरों पर पार्टी का झण्डा लगाएगें, 06 अप्रेल को ही शहर भाजपा व आई.टी.विभाग द्वारा सायं 04 बजे होटल क्रासलेन में स्थापना दिवस व डा. अम्बेडकर तथा सामाजिक समरसता पर आधरित भीम एप पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, साथ ही प्रत्येक मण्डल में शक्ति केन्द्रो पर कार्यकर्त्ता सम्मेलन व केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्घियों तथा विधानसभा चुनावों में पार्टी के विजय अभियान की चर्चा के साथ ही भीम एपक ा प्रचार करने के साथ ही सभी को उसके उपयोग करने हेतु प्रषिक्षित करने व भीम एप के लक्ष्य तय करने व पूर्ण करने के कार्यक्रम होगें।
सांसद प्रवास कार्यक्रम- पार्टी के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के अतिरिक्त पार्टी द्वारा तय दूसरे संसदीय क्षेत्र में दो दिन के प्रवास पर रहेगें। इनके द्वारा पार्टी के जिला पदाधिकारियो के साथ बैठक, कार्यकर्त्ताओं का सार्वजनिक कार्यक्रम,पत्रकार वार्ता, प्रबुद्ध वर्ग के लोगो के साथ मुलाकात व चर्चा,केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी व भीम एप के प्रचार एवं उपयोग पर समीक्षा की जाएगी।
यादव ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों के विस्तृत क्रियान्वयन के लिए 04 अप्रेल मंगलवार को भाजपा,जनप्रतिनिधियों,सभी मण्डलों व अग्रिम संगठनों की एक बैठक इण्डोर स्टेडियम में बुलाई गयी है।

अरविन्द यादव भा.ज.पा. शहर जिलाध्यक्ष
अजमेर-9414252930

error: Content is protected !!