बीकानेर 1/4/17 ( मोहन थानवी ) ।
जल्दी ही बीकानेर से दिल्ली तक उड़ान भरी जा सकेगी। संभव है कि जून 2017 के किसी एक दिन बीकानेर के लोगों को नियमित समयसारिणी के साथ नाल एयरपोर्ट से उड़ान भर कर दिल्ली जाने के लिए प्लेन उपलब्ध हो जाए। नगर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार ने क्षेत्रीय सम्पर्क उड़ानों का शुभारम्भ करते हुए बीकानेर-दिल्ली हवाई-यात्रा को जून 2017 में शुरू करने की घोषणा की है। बीकानेर वासियों की मांग पूरी होने की इस घोषणा के अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू का आभार प्रकट करते हुए बीकानेरवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। मंत्री मेघवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विमानन क्षेत्र में असीम प्रगति हो रही है। क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के सुनियोजित कार्यान्वयन से देश के छोटे व मध्यम शहरों में हवाई अड्डो के परिचालन के माध्यम से देश के आग नागरिक को हवाई-यात्रा सेवाओं से लाभान्वित होने का अवसर मिला है।