जयपुर। भविष्य में जब भी कोई परिवार अपना घर बंद कर निजी कार्य से बाहर जाएगा तो उसे पीछे से घर में चोरी डकैती का डर नहीं सतायगा क्यूं कि उनके मोबाईल पर उनके घर में किसी अजनबी के प्रवेष किए जाने की सूचना मिल जाएगी जिससे परिवार या तो फौरन लौट आएगा या फिर अपने पडौसी को भी सूचित कर सकता है। सूने मकान, दुकान या किसी भी संस्थान में किसी व्यक्ति का प्रवेष अब वर्जित होगा। डिजीटल की नई तकनीक ने आम लोगों की इस चिंता को दूर कर दिया है कि उनके घर या दुकान में कोई सेंध नहीं मार दे। ग्लैडकिंग टेक्नोलाॅजी ने ग्रह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होम प्रोटेक्षन सिस्टम उपकरण तैयार किया है जिससे आम नागरिक संभावित चोरी की पूर्व जानकारी पा सकेगा। आमजन अपनी पूजीं या बहुमूल्य वस्तुओं को सुरक्षित रखने के लिए अपने घर को ही प्राथमिकता देता है। देष में कुछ प्रतिषत लोग ही बैंको के लाॅकर लेकर अपनी बहुमूल्य वस्तुओं को वहां रखते हैं। इसके अतिरिक्त महगें उत्पादों के षाॅरुम में रखी चीजों की सुरक्षा व्यवसायी के लिए हमेषा चिंता का कारण बनी रहती है। क्लोज सर्किट टीवी यानि सीसीटीवी ने कुछ हद तक चिंता को कम जरुर किया है लेकिन घर या प्रतिष्ठान में चोरी हो जाने के बाद ही सीसीटीवी कैमरे में रिकार्डिंग से चोर की पहचान और तलाष होती है। ऐसी कोई तकनीक अब तक नहीं थी जिससे किसी अजनबी या चोर के ग्रह प्रवेष पर आपको इसकी पूर्व में ही सूचना मिल जाए। इसी कडी में ग्लैडकिंग के संस्थापक इंजीनियर रवि षेखावत ने षोध कर होम प्रोटेक्षन सिस्टम यानि एचपीएस उपकरण तैयार किया है जिससे रात में या दिन के सूने समय में घर या दुकान या आॅफिस में जब भी कोई प्रवेष करेगा तो एचपीएस उपकरण घर में या संस्थान में एकदम हाई वोल्टेज लाईट जलाकर सायरन बजा देगा। यही नहीं अगर घर दुकान में कोई नहीं है तो मालिक के मोबायल पर तुरंत संदेष कर देगा कि कोई आपके घर या संस्थान में घुसा है। यह सूचना मालिक या घर परिवार के लिए बेहद लाभकारी है कि उसे समय पर किसी के प्रवेष की जानकारी तुरंत मिल जाए। जयपुर की ग्लैडकिंग कंपनी एचपीएस की सुरक्षा की इस नई तकनीक को बेहद कम लागत में आमजन को उपलब्ध कराने की इच्छुक है।
रवि षेखावत
8239738631