सरकारी स्वास्थ्य योेजनाओं का अजमेरवासी उठाएं अधिकाधिक लाभ-देवनानी

चिकित्सा शिविर अजमेरवासियों में सेहत के प्रति जागरुकता का प्रमाण-हेड़ा
भक्तिधाम में लगे सुपरस्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकंड़ों लाभांवित
डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास, सेवाभारती, व भारत विकास परिषद कार्यकर्ताओं ने दी सेवाएं
मित्तल हॉस्पिटल के हृदय, गुर्दा, मूत्र, कैंसर व ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ तथा शिशु सर्जन ने रोगियों को दिया निःशुल्क परामर्श

IMG_20170402_164110 (1)अजमेर 02 अप्रेल। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में सेवा भारती व भारत विकास परिषद के सहयोग से 2 अप्रेल को प्रातः 10 से 1 बजे तक चारण साहित्य शोध संस्थान, भक्तिधाम, माकड़वाली रोड अजमेर पर लगे निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में सैकंड़ों पीड़ितों ने स्वास्थ्य लाभ पाया। शिविर के लिए पंजीयन सुबह 9ः30 बजे से शुरू हुआ दोपहर एक बजे तक 400 से ज्यादा रोगियों ने जांच एवं परामर्श प्राप्त किया।
शिविर के समापन पर अवलोकन करते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने शहरवासियों से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इससे पूर्व शिविर का शुभारम्भ अजमेर नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने किया। उन्होंने कहा कि मित्तल हॉस्पिटल की ओर से लगाए जा रहे श्रंृखलाबद्ध स्वास्थ्य शिविर अजमेरवासियों के सेहत के प्रति जागरूक होने का प्रमाण है। इस अवसर पर समाज चिंतक एवं विचारक हनुमान सिंह जी, महानगर संघ चालक सुनील जैन, विहिप के केंद्रीय अधिकारी आनंद गोयल, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. गजेन्द्र सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के के सोनी, समाजसेवी अजीत अग्रवाल, प्रो एन एल गुुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार एस.पी.मित्तल, डॉ राजेश खत्री, आनन्द सिंह राजावत, नाथूलाल बजाड, भारत विकास परिषद के डॉ. राधेश्याम अग्रवाल, सेवा भारती के अजमेर अध्यक्ष मोहन सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। डॉ हेड गेवार स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर सचिव मोहन खण्डेलवाल एवं मित्तल हॉस्पिटल की ओर से वाइस प्रेसीडेंट शयाम सोमानी एवं प्रबन्धक जनसम्पर्क संतोष गुप्ता ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।
शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल गुप्ता, डॉ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डॉ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रणवीरसिंह चौधरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत शर्मा, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप शर्मा तथा शिशु सर्जन डॉ महेन्द्र जांगिड़ व फिजीशियन डॉ पाटीदार ने अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान की।
शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ई.सी.जी व ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की गई एवं रोगियों को 5 दिन की दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की गई।
इन संस्थाओं व समितियों का मिला सहयोग—–
शिविर के आयोजन में भारत विकास परिषद, सेवा भारती, जय अम्बे सेवा समिति रेडक्रास भवन, पंचशील हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति, पंचशील ए, बी, सी ब्लॉक विकास समितियां, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा माकड़वाली ग्राम, क्रिश्यिचनगंज, आनासागर लिंक रोड विकास समिति, माहेश्वरी सेवा समिति, श्याम सेवक कल्याण संघ, महावीर इंटर नेशनल, प्रबुद्ध मंच, पूज्य सिंधी पंचायत पंचशीलनगर, माधव नगर, झूलेलाल मंदिर, चौरसियावास रोड सहित अनेक वार्ड व कॉलोनी विकास समितियांे व संस्थाओं का सहयोग एवं सहभागिता है।
नगर निगम वार्ड 54 से 60 के पार्षदों का मिला योगदान—-
षिविर में क्षेत्रीय पार्षदों दीपेन्द्र लालवानी, विरेन्द्र वालिया, एडवोकेट नीरज जैन, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रकाष मेहरा, चंद्रेष सांखला, रष्मि शर्मा का सक्रिय योगदान रहा। गौरतलब है कि वार्ड 60 के अन्तर्गत ईदगाह, रातीडांग, मित्र नगर, वार्ड 59 में फ्रेण्डस कॉलोनी, चोरसियावास, गांधी नगर, बालाजी नगर, गौरी नगर, अभियंता नगर, किसान कॉलोनी, चित्रकूट, अरावली बिहार, चीता नगर, आदि क्षेत्र, वार्ड 58 के पंचशील ए, बी, सी ब्लॉक, गणेश ग्वाडी, वार्ड 57 के बलदेव नगर, जनता कॉलोनी, केशव नगर माधव नगर, रामदेव नगर कच्ची बस्ती, यूआईटी क्वार्टर जी ब्लॉक, वार्ड 56 के सागर विहार, वैशाली नगर, वार्ड 55 के आंतेड बस्ती, छतरी योजना, एलआईसी कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, शांतिपुरा, आनन्द नगर, हिम्मत नगर, साकेत कॉलोनी, वार्ड 54 में क्रिश्चियन गंज, कैलाशपुरी आदि इलाका आता है, इस सभी क्षेत्र से पीड़ितों ने स्वास्थ्य लाभ पाया।
शिविर में इन कार्यकर्ताओें ने दी सेवाएं—–
शिविर के आयोजन में राजेन्द्र लालवानी, विकास पाराशर, दयाल सिवासिया, आनान्द राजावत, डॉ अरविंद गिरधर शर्मा्र्र्र्र्र्र, संदीप भार्गव, राजेन्द्र अग्रवाल, सुभाष मिश्रा प्रकाश जेठरा, कमल मूलचंदानी, दिनेश शर्मा रितेश शर्मा आदि शामिल थे।
जय अम्बे सेवा समिति देगी 5 हजार की दवाएं निःशुल्क—
शिविर में पंजीकृत होने पर चिंहित मरीजों को चिकित्सक के निर्देश पर उपचार के बाद 5 हजार रुपए तक की दवाइयां जय अम्बे सेवा समिति, रेड क्रास भवन के पास जेएलएन मार्ग की ओर से रोगी को उपलब्ध कराई जाएंगी। समिति के सचिव के.के खन्ना ने यह घोषणा की है।

सन्तोष गुप्ता
प्रबन्ध जनसम्पर्क/ 9116049809

error: Content is protected !!