उमेश चौरसिया की लघु फिल्म राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

एनसीईआरटी द्वारा दिल्ली में होगा प्रदर्शन एवं चर्चा

उमेश चौरसिया
उमेश चौरसिया
अजमेर/प्रसिद्ध रंगकर्मी व साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में निर्मित लघु फिल्म ‘रिसेस टाइम (भोजनावकाश)‘ को एन.सी.ई.आर.टी. नयी दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है। एन.सी.ई.आर.टी. के राष्ट्रीय शैक्षिक प्रोद्योगिकी संस्थान द्वारा 5 से 7 अप्रैल 2017 को दिल्ली में आयोजित 21वें अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ऑडियो-वीडीयो फेस्टीवल 2017 के दौरान इस फिल्म का प्रदर्शन और निर्देशक चौरसिया के साथ जूरी पैनल की चर्चा होगी। फेस्टीवल में देशभर से चयनित सभी श्रव्य-दृश्य प्रोडक्शन में से श्रेष्ठ को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
नाट्यवृंद फिल्मस द्वारा निर्मित इस फिल्म में टर्निंग पाइंट स्कूल के 60 बच्चों ने भाग लिया है। केवल ढाई मिनिट की यह लघु फिल्म रोचक दृश्यों के माध्यम से बच्चों को विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा देती है। फिल्म के लिए प्रबंध डॉ अनन्त भटनागर, संपादन देवव्रत शांडिल्य तथा इमरान खान व निर्मल सहवाल ने सहयोग किया है। उल्लेखनीय है कि महापौर धर्मेन्द्र गहलोत की पहल पर इस फिल्म को शहर में लगी विविध एल.ई.डी. स्क्रीन पर भी नियमित तौर पर दिखाया जा रहा है।
अजमेर के लिए गौरव- रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया लगभग 32 वर्षाें से नाट्य लेखन, निर्देशन व प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। विगत 14 वर्ष से ये चिल्ड्रन थियेटर के माध्यम से नाट्य विधा की जानकारी देने के साथ बच्चों में संस्कार व जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना तथा व्यक्तित्व विकास के लिए संकल्पित होकर जुटे हुए हैं। हाल ही में लघु फिल्म निर्माण की ओर कदम बढ़ाया है और यह फिल्म ‘रिसेस टाइम‘ चौरसिया की पहली ही लघु फिल्म हैै।
-उमेश कुमार चौरसिया
9829482601

error: Content is protected !!