बाड़मेर 03 अप्रैल
राजस्थान ग्रामसेवक संघ पंजीकृत जयपुर के आह्वान पर शाखा बाड़मेर के ग्रामसेवक को अपनी 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर 10 अप्रैल से ग्राम पंचायत के कार्यो का बहिष्कार करते हुए आमरण अनषन व 14 अप्रैल से सामूहिक अवकाष पर रहेगें।
जिला संयोजक ओमप्रकाष जांगिड़ ने बताया कि सोमवार को बाड़मेर के ग्रामसेवक संघ द्वारा मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा व एमएल नेहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, बाड़मेर के मार्फत ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के दौरान प्रदेष प्रतिनिधि वागाराम, जिला मंत्री भगवानाराम, महिला प्रतिनिधि विमला चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष बालोतरा, लक्ष्मण सुथार उपस्थित रहे। आगामी 10 अप्रैल को शहीद स्मारक जयपुर पर प्रदेष कार्यकारिणी एवं सेवानिवृत पेंषन से वंचित ग्रामसेवकों द्वारा आमरण अनषन किया जायेगा। एवं 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंति से राज्य सरकार के पट्टे जारी करने के अभियान का बहिष्कार कर प्रदेष के समस्त ग्रामसेवकों द्वारा सामूहिक अवकाष एवं ग्राम पंचायतों की तालाबंदी कर पंचायत समिति स्तर पर धरना प्रदर्षन किया जायेगा। स्वच्छ भारत मिषन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पट्टा प्रक्रियाओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार अनवरत जारी रहेगा।
(ओमप्रकाष जांगिड़)
जिला संयोजक
रा.ग्रा.रो.संघ, बाड़मेर