फ़िरोज़ खान
बारां 3 अप्रेल । देवरी के समीप स्थित ग्राम पंचायत बील खेडा माल के अटल सेवा केन्द्र पर सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालय निमार्ण कार्य की प्रगति की समीक्षा की बैठक का आयोजन सरपंच पूरम सहरिया की अध्यक्षता में किया गया । जिसमे ग्रामीणों व पंचायत के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया ।बैठक में ब्लॉक समन्वयक धीरज चौरसिया ने ग्रामीणों को शौचालय से होने वाले लाभों के बारे में बताया । ग्राम सेवक महेश शर्मा ने बताया कि जिसके घर में शौचालय नही होगा उसे सरकार की और से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पायेगा ।सरपंच पूरन सहरिया ने सभी लोगो से शौचालय बनबाने की अपील की । ग्रामीणों ने जल्द से जल्द शौचालय बनाने का आश्वाशन दिया । बैठक में उप सरपंच राजाराम मेहता , वार्ड पंच ममता वर्मा ,महेंद्र यादव ,अतर सिंह ,जगदीश यादव , मोहन कोहली , सभी आँगनबाडी कार्यकर्ता , चिकित्सा विभाग के अधिकारी ,व शिक्षकों ने भाग लिया ।
