महोदरा में मोटरे जली, आपूर्ति ठफ

IMG-20170403-WA0058फ़िरोज़ खान
बारां 3 अप्रेल । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत महोदरा में पेयजल संकट से गांव के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस कारण लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । गर्मी की शुरुआत में ही अभी से लोगो को पानी नही मिल रहा । ग्राम वासी हजारी लाल मेहता, जीवन, रघुवीर, बबलू ने बताया कि गांव में 300 नल कनेक्शन हे । सप्लाई के लिए पेयजल टंकी बनी हुई है । मगर पानी की सप्लाई नही हो रही है । लोगो ने बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए दो मोटरें लगी हुई है । मगर लम्बे से दोनों ही खराब पड़ी हुई है । इस कारण खेतों में लगी ट्यूबवैल से रात के समय पीने का पानी का जुगाड़ करना पड़ता है । लोगो की भीड़ लगी रहती है । उन्होंने बताया कि अगर किसी दिन खेत की ट्यूबवैल नही चलती है, तो लोगो को पीने का नसीब नही हो रहा है । महिलाएं रात को बर्तन लेकर पीने के पानी के लिए जुगाड़ करती रहती है । पशुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि 2 मोटरें लगी हुई है । मगर 10 एचपी की मोटरें होने के कारण पानी नही पहुंच पाता है । उन्होंने 17 एचपी की मोटरें लगाने की मांग की है । महोदरा में 600 के लगभग परिवार निवास करते हे । इस गांव में सबसे ज्यादा हरिजन बस्ती, सहरिया बस्ती के लोगो को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । सम्बंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह बैरवा ने बताया कि ठेकेदार को अवगत करा दिया है । एक दो दिन चालू करवा देंगे ।

error: Content is protected !!