पहले किए जाली हस्ताक्षर, फिर दी जान से मारने की धमकी

भाई ही बना भाई का दुष्मन
badmer newsबाड़मेर 03 अप्रैल
गांव मोगावा ग्राम पंचायत हाथला निवासी नारायण सुथार ने अपने छोटे भाई के जाली हस्ताक्षर कर विद्युत विभाग चौहटन में शपथ पत्र दिया इस पर जब छोटे भाई ने वकिल के जरिए नोटिस दिया तो नारायण ने अपने छोटे भाई को झूठे मुकदमें में फंसा कर नौकरी से बर्खास्त कराने एवं जान से मारने की धमकी दी, छोटे भाई ने अपने साथ होती ज्यादती के कारण पुलिस थाना चौहटन में रिपोर्ट देकर नारायण के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

नरेष कुमार
मो. 9649344152

error: Content is protected !!