गली क्रिकेट 2017 के फॉर्म का विमोचन, रजिस्ट्रेशन शुरू

23 अप्रेल से शुरू होगा महामुकबला, द-ग्रेट खली, होंगे मुख्यातिथि
राजस्थान के कोटा से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट

1कोटा 3 अप्रेल गली मोहल्लों में छुपी क्रिकेट की प्रतिभाओं को गलियों से निकालकर मैदान तक पहुंचाकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ता पार्षद मोहम्मद हुसैन द्वारा आगामी 23 अप्रेल से 21 मई तक कोटा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम जेके पवेलियन में एमके इवेंट गली क्रिकेट 2017 का आयोजन किया जा रहा है क्रिकेट खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उद्घाटन मैच में भारत के एक मात्र डब्लूडब्लूई के रेशलर द-ग्रेट खली, दलप सिंह राणा भी उद्घाटन मैच में कोटा आयेंगे, रजिस्ट्रेशन फार्म का विमोचन सोमवार को किशोरपुरा थाने के पास स्थित कार्यालय पर मोहम्मद हुसैन, वासिम अख्तर, सुमित विजय, योगेन्द्र हाडा, भगवन सिंह, मुजफ्फर राईन, मुस्ताक अंसारी, असलम शेर खान चिंटू, नूर अहमद अंसारी, अरशद अंसारी ,सय्यद आमीन अली, एडवोकेट जहीर खान, ने किया हुसैन ने बताया की एमके इवेंट गली क्रिकेट 2017 में कोटा, बारा, बूंदी, झालावाड, जिले सहित राजस्थान भर की टीमें व खिलाडी अपना जोहर क्रिकेट के मैदान पर दिखायेंगे फाईनल तक पहुँचने वाली टीम को 8 राउंड खेलने होंगे सभी मैच टेनिस बोल से नॉक आउट होंगे फाईनल में विजेता टीम को 1 लाख का नगद पुरस्कार तथा उप वेजेता टीम को 50 हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा मेन अफ द सीरिज को एक मोटरसाईकिल दी जाएगी
हुसैन ने कहा की एमके इवेंट गली क्रिकेट 2017 की तैय्यरियां चल रही है इसके रजिस्ट्रेशन 3 अप्रेल से शुरू किये जा रहे फॉर्म गली क्रिकेट फेसबुक पेज या वेबसाईट से डाऊनलोड कर के भी भरे जा सकेंगे क्रिकेट प्रतियोगिता में किसी प्रकार टीमों की ओर से अव्यवस्था न हो इसके लिए एक टीम से 2200 रूपये का शुल्क लिया जायेगा हुसैन ने बताया गली क्रिकेट के रजिस्ट्रेशन फार्म मुख्य कार्यालय किशोर पूरा थाने के पास, एमके इवेंट के कार्यालय बैंक ऑफ़ बड़ोदा के पास कोटरी चौराहे से भी प्राप्त किये व जमा किये जा सकते है फार्म जमा करने की अंतिम तिथि15 अप्रैल हैं I

error: Content is protected !!