मेघवाल छात्र संगठन के तहसील पदाधिकारियो की नियुक्ति

राजस्थान के बारां से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
baran samacharबारां।मेघवाल छात्र संगठन की और से तहसील पदाधिकारीयो की नियुक्ति करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष मेघवाल ने सर्वसहमति व कौर कमेटी सदस्य राकेश मेघवाल,वेद मेघवंशी व प्रदीप मेघवाल की सहमति से अंता तहसील संयोजक जितेंद्र पाटोदिया,मांगरोल तहसील अध्य्क्ष गोलू गाडोलिया,छिपाबडोद तहसील अध्यक्ष जसराज मेघवाल व कवाई उपतहसील अध्य्क्ष विजय मेघवाल को बनाया गया।संगठन के जिला महामंत्री अनिल डाबरी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सारांश ने नवनियुक्त पदाधिकारियो का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया।साथ ही जिला महासचिव चेतन कोटड़ी व उपाध्यक्ष आकाश मेघवाल ने नियुक्ति पत्र भेंट कर 15 दिवस के अंदर कार्यकारणी की घोषणा करने को कहा।कोषाध्यक्ष प्रधुम्न मेघवाल,जिला मंत्री अनिल फतेहपुर,आंदोलन सिमिति सयोंजक मोरध्वज मेघवाल व संगठनमंत्री पुरुषोत्तम मेघवाल ने बताया की संगठन की सम्पूर्ण सात तहसीलो के पदाधिकरियों की नियुक्ति हो गई हे।अत आगामी रूपरेखा तैयार कर पंचायत स्थर और वार्ड स्थर पर भी अध्यक्ष बनाये जाएंगे।इस दौरान हाडौती युवा समिति अध्यक्ष हरीश मेघवाल,कौर कमेटी सदस्य युवराज मेघवाल,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मेघवाल,कुलदीप मेघवाल,महामंत्री विकाश नलका,महावीर फतेहपुर,प्रेमसागर काचरी,राजकुमार, विधार्थी प्रमुख हरिओम बटावदा,सह प्रवक्ता विनोद मेघवाल,कमल मेघवाल,सचिव अजय गाडोलिया,जितेंद्र अंताना, पवन ,देशराज,कविकान्त,व कृष्ण मुरारी मेघवाल आदि ने हर्ष जताया।

error: Content is protected !!