बिहारीगंज में रामजन्मोत्सव बुधवार को

पंचमुखी हनुमान मंदिर पर होगा आयोजन

ramबिहारीगंज, नसीराबाद रोड स्थित ऊँ श्रीपंचमुखी हनुमान श्री रामचरणेश्वर महादेव मंदिर पर 5 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे से रामनवमी उत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत श्रीराम दरबार का पूजन, अभिषेक, श्रंगार एवं अपरान्ह् 12.00 बजे महाआरती का आयोजन होगा।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इसी दिन सांयकाल गत नौ दिन से चल रहे नवान्ह् पारायण का समापन भी होगा।
सचिव आलोक मिश्रा ने जानकारी दी कि इस संपूर्ण नवरात्रि महोत्सव का समापन 11 अप्रैल को हनुमान जयन्ती के दिन होगा जिसमें प्रातः 8.00 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजित होगा तथा उसके पश्चात् परिवारों के सहयोग से ही हनुमानजी को छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।

(राकेश कुमार शर्मा)
मंदिर अध्यक्ष
9414259410

error: Content is protected !!